सिंगरौली- इस हादसे में चालक मनोहर यादव निवासी कुंवारी पिपरी को कमर में गंभीर चोटें आई हैं जिससे वह उठ नहीं पा रहा था जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मुर्गा पुलिस ने ट्रक चालक को पुल के नीचे से वाकर अपने वाहन से स्थानीय केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली में भर्ती कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 64 ए टी 7478 को लेकर अनपरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक पुल पर पहुंचते ही ट्रक रोड के किनारे से अनियंत्रित होकर पलट गया चालक ट्रक से नीचे कुछ दूरी पर फेंका गया जिससे उसकी जान बच गई । सूत्रों की मानें तो चटका मुक्तिधाम का पुल इतना जर्जर हो चुका है कि आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं फिर भी न तो एनसीएल प्रबंधन पुल की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठा रहा है ना ही एमपी आरडीसी जिसके अधीन यह मार्ग है जबकि सिंगरौली से अनपरा होते हुए बनारस एवं अन्य जगहों के लिए आने-जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मार्ग पर पुल है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां तथा कोयला लोड बड़े वाहन ट्रेलर ट्रक अप डाउन करते हैं फिर भी इसके मरम्मत के लिए कोई भी पहल नहीं कर रहा है क्या कोई बड़े हादसा का इंतजार हो रहा है अभी 2 दिन पूर्व इसी पुल पर एक टेलर अनियंत्रित होकर पुल के बीचो बीच फस कर लटक गया था काफी घंटों तक आवागमन बाधित रहा था घायल चालक मनोहर यादव ने बताया कि ट्रक प्रवीण सिंह चौहान उर्फ मंटू सिंह विंध्य नगर निवासी का है ।


