कटरा-देश की क्रान्तिकारी प्रतिभा बहुजन समाज पार्टी के प्रथम पूर्व सांसद स्वार्गीय भीम सिहं पटेल जी का पाचंवा परिनिर्वाण दिवस ’परिवर्तन दिवस’ के रुप मे दिनांक 22 जनवरी 2020 दिन बुधवार सुबह 10 बजे से विश्व प्रसिद्ध मौर्यकालीन बौद्ध स्तूप देउर कोठार कटरा,रीवा मे मनाया जायेगा,यह कार्यक्रम चन्द्रोदय सेवा सस्थांन समिति रीवा द्वारा आयोजित किया जा रहा है,कार्यक्रम मे भारतीय सविंधान के अनुरुप समता मूलक समाज के निर्माण एवं मूल निवासी बहुजन समाज के सवैंधानिक,सामाजिक,र्धार्मक एवं राजनैतिक अधिकारो की बहाली के लिए आजीवन सघर्ष करने वाले महानायक के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर व्याख्यान होगा। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद स्वार्गीय भीम सिहं 14 अप्रैल 1986 मे अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम दलदल सतना मे बौद्ध धर्म ग्रहण किया था।और अपने बन्धु बांधवो से यह बता दिया था, कि हमारा दाह संस्कार बौद्ध धर्म की पावन भूमि देउर कोठार मे किया जाय। उनके इच्छानुरुप बौद्ध स्तुप के निकट इनका दाह संस्कार किया गया है जहॉ इनके स्मृति मे पौधा रोपण भी कराया जा रहा है। स्मृति स्थान को विकसित करने हेतु चन्द्रोदय संस्थान लगातार प्रयास रत है। चन्द्रोदय सेवा संस्थान समिति की अध्यक्ष एवं स्वार्गीय भीम सिहं पटेल जी की धर्मपत्नी श्री मती विमला सिहं ने लोगो से अपील किया है कि महानपुरुषो एवं मा0 भीम सिहं पटेल जी की समता,स्वतं़त्रता,बधुंत्व और न्याय की विचार धारा को घर-घर और जन-जन तक पहॅचाने के लिए इस आयोजन मे साथियो सहित पहुच कर आयोजन को सफल बनाकर हमे अनुग्रहीत करे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...