यातायात थाने में पदस्थ आकाक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी द्वारा पत्रकार उमर खैय्याम को कवरेज करने से रोकने के मामले को लेकर युवा पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन दमोह से ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत

0
172

दमोह : – जिले में यातायात व्यवस्था की स्थिति कितनी बेहतर है इस बात से जन मानस अवगत है आये दिन यातायात नियमों को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग लगाई जाती है जो कि जरूरी भी है परन्तु कुछ पुलिस कर्मी द्वारा इस अवसर का फायदा भी उठाया जाता एवं जनमानस को कार्यवाही की धौश दिखाकर अनाप शनाप चालान के नाम पर पैसे भी वसूले जाते है एवं नियमविरुद्ध तरीके से चाबी निकाल लेना , लाठी मारकर रोकना , अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना आम बात हो गई है आलम यह की कितने लोगों का नियमानुसार चालान काटा जाता है एवं कितने लोगों को बिना रशीद दिए ले दे कर छोड़ दिया जाता है इस बात का आकलन कर पाना मुश्किल है ।

ऐसा ही एक मामला दमोह के बस स्टैंड यातायात चौकी पर देखने को मिला जहाँ यातायात थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी के द्वारा वाहन चेकिंग किये जा रहे थे एवं जन मानस से अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया जा रहा था । इसी मामले को लेकर सामाजिक पत्रकारों के संघठन युवा पत्रकार कल्याण संघ ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपा है जिसमे निहित है कि दमोह बस स्टैंड यातायात चौकी पर दिनांक 11 / 10 / 2021 को लगभग दोपहर 1 बजे यातायात पुलिस थाना में पदस्थ आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी युवा पत्रकार कल्याण संघ के कुछ पत्रकारों को सूचना मिली कि वाहन के दौरान जन मानस के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है एवं डराया धमकाया जा रहा है एवं नियमविरुद्ध चलती गाड़ियों की चाबी छीन कर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए लोगो को रोका जा रहा है तत्पश्चात युवा पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमर खैय्याम और साथी गण पहुँचे और उपस्थित जन मानस से मिडीया कवरेज के उद्देश्य से स्टेटमेंट लेने का प्रयास किया कि आखिर उनके साथ अभद्र शब्दो का उपयोग क्यो किया जा रहा है । परन्तु मौके पर उपस्थित चलानी कार्यवाही कर रही आकांक्षा जोशी और संगीता आदिवासी अचानक भड़क गई और बोली यहां वीडियो बगैरह न बनाओ नही तो कोई भी केस बनाकर अंदर कर दूँगी एवं अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए मीडिया कवरेज करने से रोका साथ ही बोली में तुमसे बड़ी पत्रकार हूँ और स्वयं डराने धमकाने लगी एवं वीडियो बनाने लगी और धमकी दी कि अब में तुम लोगो को देखती हूँ ।
महोदय चालानी कार्यवाही करना उचित है परन्तु जन मानस या पत्रकार जनों से अभद्र व्यवहार करना कतई उचित नही है गाड़ियों की चाबी निकाल कर डराने धमकाने का अधिकार किसी को नही है मीडिया कवरेज से रोकना नियम विरुद्ध है ।
प्रश्न यह है कि यदि आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी नियमानुसार कार्यवाही कर रही थी तो उनको मीडिया कवरेज से डर क्यों लगा और कवरेज करने से रोका क्यो गया । बात स्पष्ट है कि नियमों को ताक पर रख कर कार्यवाही की जा रही थी इसलिए मीडिया की उपस्थिति से उन्हें डर लगा और रोका गया ।
कार्यवाही स्थल पर एक पीड़ित ने बताया कि उनसे बोला गया कि 200 रुपये दो तो निकल जाओ यदि रशीद चाहिए तो 500 लगेंगे ।
सभी लोग स्टेटमेंट दे ही रहे थे कि आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यदि कोई एक शब्द भी बोला तो गाड़ियों को जब्त करके केश बना कर अंदर कर दूँगी ।
और डराने धमकाने के उद्देश्य से स्वयं वीडियो बनाने लगी और रोब झाड़ती नजर आयी आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी के द्वारा पत्रकार साथियों के भविष्य में किसी भी झूठे प्रकरण बना देने की धमकी भी दी गई है अतः समस्त युवा पत्रकार कल्याण संघ मध्यप्रदेश इस कृत्य से अत्यंत दुखी है एवं इस पत्र के माध्यम से मांग करता है कि शीघ्र अतिशीघ्र यातायात थाना में पदस्थ आकांक्षा जोशी एवं संगीता आदिवासी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की महती कृपा करें ताकि मीडिया जनों का एवं जन मानस के पुलिस पर विश्वास बना रहे ।
इस अवसर पर युवा पत्रकार कल्याण संघ के मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश संयोजक श्री अमोल पटेल , प्रदेश अध्यक्ष श्री उमर खैय्याम , प्रदेश जन सम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश पटेल , संघ विधिक सहायता प्रकोष्ठ सम्भागीय विधिक सहायता अधिकारी , एवं जिला अधिवक्ता संघ सचिव श्री रमेश श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष श्री सन्दीप पाठक , शहर अध्यक्ष श्री तनुज पाराशर ( दादा भाई ) , प्रदेश टेक्निकल हेड आनन्द कृष्णा ,सम्भागीय महामंत्री श्री जाफिर खान , प्रदेश अध्यक्ष निज सचिव श्री नितेश सिंह ठाकुर , जिला महामंत्री श्री शिवम दुबे , ग्रामीण प्रभारी जागेश्वर पटेल , हटा विधानसभा अध्यक्ष श्री होशियार चक्रवर्ती
हटा महामंत्री श्री पुष्पेंद्र कुमार पांडेय , ग्रामीण प्रभारी राजकुमार राजू सेन , सदस्यों में पूरन सिंह ठाकुर संजीत अहिरवाल आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।
पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. तेनिवार ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here