सिंगरौली- मोरवा से सवारी लेकर चितरंगी जा रही बर्मा बस क्रमांक एमपी 66 पी 0160 नवानगर डाला के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 11 यात्री घायल हो गए । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उपचार हेतु मोरवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा यात्री बस क्रमांक एमपी 66पी o160 मोरवा से चितरंगी जा रही थी कि रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें हंस लाल पिता जगमोहन सिंह निवासी पीडिया 45 वर्ष सुनीता पति रणजीत सिंह निवासी डाला 32 वर्ष कलावती पिता अमृतलाल सिंह निवासी डाला 24 वर्ष भानमती पति जय लाल सिंह निवासी डाला 26 वर्ष बसंत लाल बैगा निवासी चितरंगी 24 वर्ष बिहारी लाल पिता रसीले का निवासी भीतरी 26 वर्ष सहित कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं।


