राज्य स्तरीय शालेय साफ्ट वाॅल प्रतियोगिता के लिए टीकमगढ़ की टीम रवाना
टीकमगढ, राज्य स्तरीय शालेय साफ्ट वाॅल प्रतियोगिता 3 से 7 सितम्बर 2019 तक देवास में होने जा रही है जिसमें टीकमगढ़ से 14 से 17 वर्ष तक आयु वाले जूनियर बालक बालिकाएं आज नजरबाग से रवाना हुए। यह बच्चे सागर संभाग की टीम से देवास में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर कीड़ा अधिकारी एसडी अहिरवार ने बताया कि आज टीकमगढ़ से सॉफ्टबॉल में 27 बच्चे रवाना हुए जो सागर संभाग की टीम से देवास में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा जिन बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहेगा उन्हें आगे प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। सागर से दल प्रमुख विनय शुक्ला एवं कोच पी. प्रसन्ना कुमार, एव शैलेंद्र राय भी रवाना हुए ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे एस बडकरे, कीड़ा अधिकारी एस डी अहिरवार, शरीफ खान पी. टी. आई, आनंद जक्कल, प्रेम नारायण टीम प्रमुख सहित बच्चो के परिजन भी मौजूद रहे ।
टीकमगढ से संवाद न्यूज ब्यूरो राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट



































