रीवा जिले के राम नई पहाड़ी में खनिज माफियाओं द्वारा लंबे समय से किए जा रहे उत्खनन को लेकर प्रशासन सक्रिय हुआ और बीते दिनों सोमवार को लंबी कारवाही संचालित किया है इस कार्यवाही में करोड़ों रुपए की बाहनों की जब्ती हुई है कारवाही प्रथम चरण में राजस्व विभाग ने की है और पुष्टि पाए जाने पर खनिज विभाग को सूचित किया गया जिसमें खनिज विभाग के अधिकारियों ने स्थल में पहुंचकर 5 गाड़ियों की जब्ती बनाई है जिसमें एक पोकलेन एक जेसीबी पांच डंफर हैं कुल 7 वाहन की जब्ती हुई है इस समस्त कार्यवाही में एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एके सिंह तहसीलदार ममता पटेल नायब तहसीलदार शिव भूषण सिंह टीआई रायपुर कर्चुलियान शिव पूजन विशेन माइनिंग इंस्पेक्टर आरती चौधरी उड़नदस्ता प्रभारी खनिज बसंत राम सरपंच राम नई राजकुमार यादव पटवारी आनंद सिंह अंकित सिंह ज्ञानेंद्र शुक्ला कुंडेश्वर सिंह योगेश श्रावस्ती अरुण शुक्ला नगीना खान आदि उपस्थित रहे ।



