अजयगढ़। रामबाग मंदिर के समीप बनी तलैया में लगभग 3 बजे करीब कुछ नव युवक नहाने गए थे नहाते समय एक युवक अचानक पानी मे डूबने लगा जिसको साथियों द्वारा बचाने की कोशिस की गई परन्तु उसे बचा नही पाए प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 10 उसी वार्ड में स्थित तलैया में सुरेंद्र सेन पिता नरेंद्र सेन उम्र17 वर्ष अपने साथियों के साथ नहाने गया था रामबाग मंदिर के सामने बनी तलैया में अचानक पानी मे गिर गया उसके साथी व मोहल्ले वाशियो की मदद से आननफानन में पानी से निकाल कर उसे अजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर ड्यूटी में तैनात डॉ0 राहुल द्वारा परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना अजयगढ़ में दी गई पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस मर्ग कायम कर मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम व जांच उपरांत ही पता चलेगा उक्त युवक की मृत्यु से लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई
