रामरज कस्ट्रक्शन कम्पनी की पोपलिंग मशीन से बालक का कटा हाथ,चालक के विरुद्ध मामला दर्ज, शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं. संजय त्रिपाठी की रिर्पोट

0
1013

शाहनगर रामरज कस्टक्शन कम्पनी की पोपलिंग मशीन से बालक का कटा हाथ शाहनगर पुलिस राहुल कुमार यादव थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी दिनांक 13/2/020 के शाम पाॅच बजे पोपलिंग मशीन रामरज कम्पनी के चालक द्वारा पोपलिंग मशीन चलते हुये बालक के दाहिने हाथ मे गम्भीर चोट पहुंचाई है शाहनगर पुलिस मौके स्थल पहुंच कर विधिवत जांच की गई आपने बताया कि पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे सड़क निर्माण कम्पनी रामरज की रोड़ निर्माण के द्वारा पोपलिंग मशीन से सुंगरहा निवासी सागर कुशवाहा पिता चन्दू कुशवाहा उम्र 14 वर्ष निवासी सुंगरहा के दाहिने हाथ मे पोपलिंग मशीन से कौचा से दाहिना हाथ मे गम्भीर रूप से घायल होकर हाथ अलग हो गया है धटना दिनांक13/2/020 को धायल बालक के ईलाज के लिए बाहर गये हुए थे आज फरियादी शाहनगर पुलिस थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर शाहनगर पुलिस ने रामरज कस्टक्शन कम्पनी के पोपलिंग चालक सत्यम पटेल पिता जगदेव पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी विरूहली थाना रीठी जिला कटनी के विरुद्ध आपराध क्रमांक 87/20 धारा 279 , 327 , 338 ताहि 184 मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं है

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here