शाहनगर रामरज कस्टक्शन कम्पनी की पोपलिंग मशीन से बालक का कटा हाथ शाहनगर पुलिस राहुल कुमार यादव थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी दिनांक 13/2/020 के शाम पाॅच बजे पोपलिंग मशीन रामरज कम्पनी के चालक द्वारा पोपलिंग मशीन चलते हुये बालक के दाहिने हाथ मे गम्भीर चोट पहुंचाई है शाहनगर पुलिस मौके स्थल पहुंच कर विधिवत जांच की गई आपने बताया कि पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे सड़क निर्माण कम्पनी रामरज की रोड़ निर्माण के द्वारा पोपलिंग मशीन से सुंगरहा निवासी सागर कुशवाहा पिता चन्दू कुशवाहा उम्र 14 वर्ष निवासी सुंगरहा के दाहिने हाथ मे पोपलिंग मशीन से कौचा से दाहिना हाथ मे गम्भीर रूप से घायल होकर हाथ अलग हो गया है धटना दिनांक13/2/020 को धायल बालक के ईलाज के लिए बाहर गये हुए थे आज फरियादी शाहनगर पुलिस थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर शाहनगर पुलिस ने रामरज कस्टक्शन कम्पनी के पोपलिंग चालक सत्यम पटेल पिता जगदेव पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी विरूहली थाना रीठी जिला कटनी के विरुद्ध आपराध क्रमांक 87/20 धारा 279 , 327 , 338 ताहि 184 मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...