रायपुर कर्चुलियान कन्या विद्यालय मे भवन के अभाव में व्यवसायिक पाठ्यक्रम का नहीं हो सका संचालन,संवाद न्यूज सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
719

शासन के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मेंचलाए जा रहे हैं दो महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम हेल्थ वैलनेस एवं ब्यूटी विलनेस का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या रायपुर कर्चुलियान में भवन के अभाव में लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है शासन उच्च स्तर पर बच्चों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जहां योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई है वहीं पर भवन के अभाव के कारण उक्त लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है
संस्था के प्रभारी प्राचार्य बीके निगम ने बताया कि हमारे यहां भवन की अत्यंत कमी है आठवीं से लेकर 12वीं तक कुल 489 छात्र-छात्राएं विद्या अध्ययन कर रही हैं जिनके लिए मात्र छह कमरे का मकान है जबकि आवश्यकता कम से कम 15 कमरे की होती है ऐसी स्थिति में शासन की योजनाओं का लाभ समय पर बच्चों को नहीं मिल रहा है तथा हमें दो पाली में स्कूल का संचालन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वेबसाइट पाठ्यक्रम हेतु जिसमें हेल्थ वैलनेस एवं ब्यूटी विलनेस की सामग्रीइस पाठ्यक्रम हेतु सामग्री आ चुकी है तथा वह खराब हो रही है किंतु बच्चों को लाइव के अभाव में सिखाने में दिक्कत हो रही है वहीं पर साइंस के बच्चों को जब प्रयोग करने हेतु बुलाया जाता है तो खुले आसमान में उक्त योगिक कार्य किए जाते हैं उन्होंने बताया कि शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन के संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है तथा मीटिंग के माध्यम से भी बताया जा चुका है।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here