शासन के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मेंचलाए जा रहे हैं दो महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम हेल्थ वैलनेस एवं ब्यूटी विलनेस का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या रायपुर कर्चुलियान में भवन के अभाव में लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है शासन उच्च स्तर पर बच्चों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जहां योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई है वहीं पर भवन के अभाव के कारण उक्त लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है
संस्था के प्रभारी प्राचार्य बीके निगम ने बताया कि हमारे यहां भवन की अत्यंत कमी है आठवीं से लेकर 12वीं तक कुल 489 छात्र-छात्राएं विद्या अध्ययन कर रही हैं जिनके लिए मात्र छह कमरे का मकान है जबकि आवश्यकता कम से कम 15 कमरे की होती है ऐसी स्थिति में शासन की योजनाओं का लाभ समय पर बच्चों को नहीं मिल रहा है तथा हमें दो पाली में स्कूल का संचालन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वेबसाइट पाठ्यक्रम हेतु जिसमें हेल्थ वैलनेस एवं ब्यूटी विलनेस की सामग्रीइस पाठ्यक्रम हेतु सामग्री आ चुकी है तथा वह खराब हो रही है किंतु बच्चों को लाइव के अभाव में सिखाने में दिक्कत हो रही है वहीं पर साइंस के बच्चों को जब प्रयोग करने हेतु बुलाया जाता है तो खुले आसमान में उक्त योगिक कार्य किए जाते हैं उन्होंने बताया कि शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन के संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है तथा मीटिंग के माध्यम से भी बताया जा चुका है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...