राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा 2019-20 में शासकीय माध्यमिक शाला सीलोना तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र को शानदार सफलता प्राप्त हुई है । छात्र अजय प्रजापति पिता श्री स्नेही प्रजापति ने जिले की एससी वर्ग में नौवां स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा में सफल हुए । जब इस सफलता के विषय में छात्र अजय प्रजापति से पूछा गया कि आप इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगे तो छात्र द्वारा बताया गया कि मैं इस सफलता का श्रेय अपने गुरु श्री मयंक दुबे एवं अपने माता पिता को देना चाहूंगा । विद्यालय से छात्र को मिली इस सफलता पर हाईस्कूल प्राचार्य श्री अब्दुल अफजल खान, प्रधानाध्यापक श्री मयंक दुबे, शिक्षक श्री इंद्रपाल प्रजापति, रामदास प्रजापति, बलराम दुबे, शैलेंद्र गुप्ता, लाल बहादुर पटेल, प्रतिपाल सिंह बुंदेला, सोहन प्रजापति, दयाराम यादव, पुनीत पटेल, वीरन साहू एवं भृत्य किशोरी लाल प्रजापति ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

