रीवा के प्रमुख समाचार संवाद न्यूज के साथ
महामहिम राज्यपाल 16 सितंबर को आयेंगे रीवा
रीवा 14 सितंबर 2019. प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन एक दिवसीय प्रवास पर 16 सितंबर को रीवा आयेंगे। राज्यपाल श्री टंडन 16 सितंबर को दोपहर 1.45 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री टंडन दोपहर बाद 3 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री टंडन कार्यक्रम के बाद शाम 4.30 बजे रीवा से वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय स्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते आयेंगे रीवा
रीवा 14 सितंबर 2019. केन्द्रीय सरकार के स्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। श्री कुलस्ते 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे कटनी से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे रीवा पहुंचेगे। श्री कुलस्ते दोपहर 3 बजे से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। श्री कुलस्ते शाम 5 बजे कार द्वारा रीवा से मैहर जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।
तीर्थदर्शन ट्रेन आज जायेगी द्वारिका
रीवा 14 सितंबर 2019. मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा का अवसर प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका के लिये विशेष ट्रेन 15 सितम्बर को रात 8.50 बजे रवाना होगी। यात्रा के लिए चुने गए वृद्धजन निर्धारित समय से 2 घण्टा पूर्व स्टेशन पहुंचकर यात्रा में शामिल हों सभी तीर्थयात्री तथा उनके सहयोगी अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा अन्य पहचान पत्र यात्रा का टिकट दैनिक उपयोग की सामग्री एवं दवायें साथ रखें। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी तीर्थ यात्रियों के तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएँ दी है।
रानी तालाब स्थित काली मंदिर में 18 सितंबर को बैठक आयोजित होगी
रीवा 14 सितंबर 2019. रानी तालाब में आगामी शारदेय नवरात्रि की व्यवस्थाओं और दुकानों की नीलामी आयोजित करने हेतु आगामी 18 सितंबर को दोपहर 2 बजे से बैठक आयोजित की गई है। तहसीलदार एवं मेला प्रबंधक ने उपरोक्त बैठक में सर्वसंबंधितों को उपस्थित रहने के लिए कहा है।
लोक निर्माण मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री आज आयेंगे रीवा
रीवा 14 सितम्बर 2019. प्रदेश के लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 15 सितम्बर को रीवा आयेंगे। मंत्री द्वय 15 सितंबर को प्रात: 10 बजे सिंगरौली से कार द्वारा प्रस्थान कर म्योरपुर हवाई पट्टी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश पहुंचेंगे तथा म्योरपुर से प्रात: 11 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे रीवा पहुंचेंगे। मंत्री द्वय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 11.40 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक आयोजित समीक्षा बैठक शामिल होंगे। मंत्रीगणों का दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोनों मंत्री दोपहर दो बजे से 3 बजे तक मेडिकल कालेज आडिटोरियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेगे इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
फ्लाई ओवर बनाने के लिए 15 अक्टूबर तक आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
रीवा 14 सितंबर 2019. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने रीवा में समान के सरदार पटेल तिराहे से फूलमती मंदिर तक आवागमन में प्रतिबंध के आदेश दिये हैं। यह आदेश 16 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक लागू रहेगा। समान तिराहा, नवीन बस स्टैण्ड में बनारस-नागपुर मार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है। फ्लाई ओवर का तीसरा लेग सरदार पटेल तिराहे से फूलमती मंदिर से शहडोल रोड में 320 मीटर लंबाई का है इसके निर्माण कार्य के लिए 15 अक्टूबर तक इस मार्ग तक आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत किया गया है।
बातचीत एवं आपसी सामजंस्य से प्रकरण सुलझायें जा सकते हैं – जिला एवं सत्र न्यायाधीश
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1889 प्रकरणों में 6 करोड़ 36 लाख के अवार्ड पारित
रीवा 14 सितंबर 2019. राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के. सिंह ने कहा कि लोक अदालत आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपसी समझौतें एवं सामजंस्य से प्रकरणों का निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम शिक्षित होंगे तभी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। जैसे ही समाज में समृद्धि आती है वह राष्ट्र, समाज एवं परिवार के लिए ऊर्जा का स्त्रोत विकसित करती है। लोक अदालत में पक्षकारों को समझाने के लिए आपसी सूझबूझ की समझ होनी चाहिए तभी प्रकरणों में समझौते होंगे। आप किसी को सुख देंगे तो आप से बड़ा पुण्यआत्मा कोई नहीं है। हमारा लक्ष्य समाज की सेवा करना है। लोक अदालत में समस्यायें एक जैसी हो सकती हैं लेकिन उस व्यक्ति की कठिनाई अलग होगी जो हमारे सामने आता है। जब हम अशांत रहेंगे तब सुख की कल्पना नहीं की जा सकती। हम सबका दायित्व है कि भले ही थोड़ा करें लेकिन अच्छा करें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण कुमार सिंह ने जिला न्यायालय परिसर में स्थिति एडीआर भवन में दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, नगर निगम कमिश्नर सभाजीत सिंह यादव, प्रधान न्यायाधीश वाचस्पति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश उमेश पांडव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राघवेन्द्र सिंह, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश गिरीश दीक्षित, द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश संजीव सिंघल, तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौर, चतुर्थ अतिरिक्त न्यायाधीश विपिन कुमार लावनिया, पंचम अपर जिला न्यायाधीश ताजिंदर सिंह अजमानी, षष्ठम अपर जिला न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा, नवम अपर जिला न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार गुप्ता, ग्यारहवे अपर जिला न्यायाधीश मुकेश यादव, बारहवे अपर जिला न्यायाधीश महिमा कछवाहा, तेरहवे अपर जिला न्यायाधीश उपेन्द्र देशवाल, सी.जे.एम. सुबोध कुमार विश्वकर्मा, जिला रजिस्टार योगीराज पाण्डेय, रामप्रकाश अहिरवार, कमलनाथ जयसिंहपुरे, महेन्द्र कुमार उईके, शशांक सिंह, अनुपम तिवारी, सुश्री रीतिका शर्मा, श्वेता परते अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि विकसित एवं शिक्षित समाज में नागरिक अपने आप अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाता है। उन्होंने बताया कि वे आईटी के प्रशिक्षण में लिवोनिया राष्ट्र गये थे यह राष्ट्र बहुत छोटा है यहां जनसंख्य 10 लाख है लेकिन अदालतों में 6 लाख केस दर्ज हैं। इसका मुख्य कारण उनके बीच कोई आपसी सामजंस्य नहीं है जैसे-जैसे समृद्धि आती है जागरूकता बढ़ती जाती है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा की गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम 3500 स्कूलों में चलाया गया है। इन स्कूलों में निश्चित किया गया है कि प्रतिदिन शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आयें। वे अपनी डायरी बनाये डायरी में लेशनप्लान लिखें प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क दें। होमवर्क चेक करें हर दूसरे शनिवार को पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित करें। अभिभावक अपने बच्चों का होमवर्क चेक करें इससे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में विकास होगा।
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत मामलों को तो न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर लड़ते हैं लेकिन न्यायालय के बाहर आपसी बातचीत के माध्यम से लड़ाई झगड़े सुलझायें जा सकते हैं। हमें अपने आप में वह कला विकसित करनी होगी जिससे सामने वाले व्यक्ति को प्रभावी ढंग से समझाकर उसे समझौता करने के लिए तैयार किया जांय। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य न्याय तभी संभव है जब लोगों को बातचीत से समझाया जा सके।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन तृतीय अपर न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौर ने किया। आज आयोजित लोक अदालत में कुल 1889 प्रकरणों में 6 करोड़ 36 लाख 97 हजार 962 रूपये के अवार्ड पारित किये हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि चेक बाउंस के 83 प्रकरणों में एक करोड़ 31 लाख 53 हजार 734 रूपये अवार्ड पारित किये हैं। 90 मोटर क्लेम प्रकरणों में एक करोड़ 72 लाख 67 हजार, 27 सिविल प्रकरणों में 8 लाख 48 हजार 203 रूपये, 130 विद्युत प्रकरणों में 24 लाख 87 हजार 775 रूपये की समझौता राशि निश्चित की गई है। 622 विद्युत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 44 लाख 40 हजार, 7 श्रम प्रकरण में 37 लाख 80 हजार, 625 बैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरण में 2 करोड़ 11 लाख 69 हजार 536 रूपये और 242 जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरण में 5 लाख 51 हजार 707 रूपये की समझौता राशि निश्चितकी गई है। लोक अदालत में 57 दण्डिक प्रकरण, 13 परिवारिक विवाद के प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
मोबाइल के माध्यम से शिकायत निवारण की व्यवस्था करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
-
रीवा 14 सितंबर 2019. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के मोबाइल फोन के माध्यम से निराकरण की व्यवस्था की गई है। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से शिकायत निवारण की व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि महिला एवं बाल विकास संचालनालय द्वारा वाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है। इसमें संभाग, जिला तथा परियोजनाएं शामिल की गई हैं। इसका मोबाइल नम्बर 8305101188 है। इस नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
कमिश्नर ने कहा है कि दिये गये वाट्सएप नम्बर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी तीन दिवस में निराकरण करके शिकायतकर्ता को सूचित करें। यदि शिकायत तीन दिन में निराकृत नहीं होती है तो उसके निराकरण की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी की होगी। शिकायत को जिला कार्यक्रम अधिकारी सात दिन की समय सीमा में निराकृत कर जानकारी दर्ज करें। परियोजना तथा जिला स्तर के बाद भी यदि समय सीमा में निराकृत नहीं होती है तो संभागीय अधिकारी सात दिवस में उसका निराकरण करें। हर सप्ताह प्राप्त शिकायतों तथा उसके निराकरण की जानकारी प्रेषित करें। इस वाट्सएप ग्रुप का संचालन तथा इसमें प्राप्त शिकायतों के निराकरण का विश्लेषण संचालनालय स्तर से किया जाए।
संकलन एवं सम्प्रेषण-कमलेश कुशवाहा एम.डी.संवाद न्यूज