रीवा शातिर वाहन चोर गिरोह गिरफतार 10 लाख कीमत की 08 मोटर सायकल एंव 01 आटो हुई बरामद,संवाद न्यूज डेस्क की रिपोर्ट

0
148

रीवा शातिर वाहन चोर गिरोह गिरफतार 10 लाख कीमत की 08 मोटर सायकल एंव 01 आटो हुई बरामद,संवाद न्यूज डेस्क की रिपोर्ट

रीवा पुलिस महानिरीक्षक जोन रीवा चंचल शेखर एंव पुलिस उप महानिरीक्षक अविनाश शर्मा एवं रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खांन द्वारा रीवा शहर में हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एंव आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश के पालन में अति . पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन राजकुमार मिश्रा द्वारा थाना सिविल लाइन की विशेष टीम गठित करके मुखबिर की सूचना पर संदेही सचिन विश्वकर्मा , प्रिंस शुक्ला , एंव हरीशंकर साकेत तीनो निवासी खरहरी थाना सगरा को अभिरक्षा में लेकर रीवा शहर के विभिन्न स्थानो से चोरी गये वाहनो के संबध में कड़ी पूछताछ की गयी तो चोरो ने वाहन चोरी करना कबूल किया आरोपियों के बताए स्थान पर अलग – अलग स्थानो से मोटर साईकिल जप्त किया गया है । बरामद वाहनो का विवरण – 1 – वाहन क . एम . पी . 17 एस . ए . 3923 ( स्कूटी ) 2 – एम . पी . 17 एम . ए . 7004 ( सी . डी . डान ) 3 – एम . पी . 17 . एम . एच1968 ( एचएफ डिलक्स ) 4 – एम . पी . 17 एमजी 7898 ( डिलक्स ) 5 – एम . पी . 17 एम . जी . 6031 ( स्पेलण्ड ) 6 – एम . पी53 एम . ई . 0156 ( स्पेलण्डर ) 7 – एम . पी . 53 एम . ई . 5462 ( स्कूटी ) 8 – एम . पी . 17 एम . के . 9924 ( स्पेलण्डर ) 9 – एम . पी . 17 आर – 4548 ( आटो ) कुल कीमती 10 लाख रूपये । गिरफतार आरोपी का नाम – ( 1 ) सचिन विश्वकर्मा पिता विशेषर प्रसाद 19 साल निवासी खरहरी सगरा ( 2 ) प्रिंस शुक्ला पिता प्रमोद शुक्ला 23 साल नि . खरहरी सगरा ( 3 ) हरीशंकर साकेत पिता रामसहाय साकेत 22 साल निवासी खरहरी सगरा । थाना सिविल लाइन रीवा के अपराधो में जप्त वाहन – अप . क . 1268 / 19 , 1313 / 19 , 772 / 19 , 166 / 19 , 597 / 19 धारा 379 ता . हि . एंव इस्त क्रमांक 16 / 19 धारा 41 ( 1 – 4 ) जा . फौ . में जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया । आरोपियों की धरपकड एंव वाहनो को जप्त करने वाली टीम – उ . नि . आर . के . वर्मा , उनि पंकज राय , सउनि आर . पी . प्रजापति , प्र . आर . अजीत त्रिपाठी , आर . सुशीलशर्मा , आर . राजीव द्विवेदी एंव आर . अश्वनी शुक्ला , आर . संजय , आर . मुकेश तिवारी एंव सैनिक पारसनाथ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here