रीवा सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा 9 लाख की नशीली सिरप का जखीरा, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

रीवा सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा 9 लाख की नशीली सिरप का जखीरा, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट रीवा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में कोरेक्स का बड़ा ज़खीरा पुलिस के हाथ लगा । सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि महिंद्रा मैक्स गाड़ी में बड़े पैमाने में पर कोरेक्स की खेप रीवा लाई जा रही है सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह ने तुंरत टीम गठित कर ट्रांसपोर्ट नगर में घेराबन्दी कर के 2 तारीख की शाम को गाड़ी सहित आरोपियों व कोरेक्स का ज़खीरा पकड़ लिया जिसमे लगभग 9 लाख की नशीली सिरप पकड़ी गई । जिसमे आरोपी राहुल उर्फ अजयपाल पिता रामपाल निवासी धोबिया टँकी , दीपक तिवारी पिता वंशगोपाल निवासी पड़रा , अमित पांडे पिता अनिल पांडे निवासी गुजरा थाना ताला सतना को मौके से गिरफ्तार किया गया उक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व कई और खुलासे होने की सम्भावना हो सकती है । थाना सिविल लाइन के पी एस आईं मेघा मिश्रा ,राजेन्द्र दुवेदी, सुशील शर्मा ,राजीव दुवेदी ,अश्वनी , प्रशांत ,जितेंद्र सेन , संजय व पारसनाथ ,की भूमिका रही जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।

0
241
कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here