रेलवे स्पर्श साइडिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
308

सिंगरौली- एनसीएल में कोयले की सैंपलिंग में लगी कंपनीयों द्वारा मजदूरों से कार्य कराते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जो एक खतरनाक साबित हो सकता है । मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली रेलवे स्टेशन स्पर्श साइडिंग में एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं से कोयला रोड सेल के द्वारा एकत्रित किया जाता है। जिसे रेलवे वैगन के द्वारा विभिन्न प्रांतों में पावर परिजनों को कोयले की आपूर्ति की जाती है । कोयले की गुणवत्ता को मापने के लिए एनसीएल ने मैसर्स कोटेकना नामक कंपनी को कार्य देख रखा है । मैसर्स कोटेकना कंपनी के ठेकेदार सीआईएमएफ के द्वारा कराए जा रहे कार्य में लाक डाउन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि कंपनी में 1 दर्जन से ज्यादा मजदूर कार्य में लगे हुए हैं। विभिन्न शिप्टों में मजदूरों द्वारा कोयले को बोरियों में भरकर क्रेशर मशीन मे डालकर उनके द्वारा क्रैश की जाती है फिर उसके बाद कोयले की गुणवत्ता की जांच होती है। लेकिन कंपनी द्वारा मजदूरों से कराए जा रहे कार्य में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा मापदंडों को नजरअंदाज कर उनसे कार्य कराया जा रहा है । जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार ने कोविड.19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लाँक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए संबंधित विभागो को आदेश दिया गया है इसके बावजूद भी लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों के विपरीत मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। सैंपलिंग में लगी कंपनी ने जिले के विभिन्न जगहों से मजदूरों को बुलाकर गोरबी ब्लॉक बी एवं जयंत परियोजना के द्वारा सप्लाई किए हुए कोयले की सैंपलिंग करवाई जा रही है जो नियमों के विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं। कार्य स्थल पर सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है मजदूरों को गलप्स एवं मास्क भी नहीं दिया गया है । जिससे मजदूर प्रदूषण की मार झेलते हुए कार्य करने को विवश हैं। समय रहते प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो एक बहुत बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। लाँक डाउन नियमों का पालन नहीं करने से मजदूरों के बीच संक्रमण जैसे घातक बीमारी भी फैलने की आशंका बनी हुई है।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here