रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर के 2020-21 के लिए संजय वर्मा बने अध्यक्ष, बिजनौर संवाद न्यूज ब्यूरो एम.शाकिर की रिपोर्ट

0
90

रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अधिष्ठापन समारोह में रोटेरियन संजय वर्मा को कॉलर पहनाकर वर्ष 2020-21 के लिए अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया

धामपुर (बिजनौर) रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के अधिष्ठापन समारोह में में रोटेरियन संजय वर्मा एडवोकेट को कॉलर पहनाकर वर्ष 2020-21 के लिए अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में 101 फल एवं छायादार पौधे रोपित किए गए।
नगीना मार्ग स्थित श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ बतौर अतिथि एनपी सिंह एवं अधिष्ठापन अधिकारी हृदेश गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब इण्डस्ट्रीयल एरिया की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। पौधारोपण के पश्चात अधिष्ठापन समारोह में अधिष्ठापन अधिकारी हृदेश गुप्ता एडवोकेट द्वारा रोटेरियन संजय वर्मा एडवोकेट को अध्यक्ष पद एवं रोटेरियन डॉक्टर कुशाग्र सक्सेना को सचिव, रोटरी संजीव वर्मा को कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को उनके पद अनुसार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय वर्मा एडवोकेट ने कहा कि वह नवगठित कार्यकारिणी एवं क्लब के सदस्यों को साथ लेकर समाज में सेवा करने के लिए नित नए आयाम स्थापित करें। अधिष्ठापन एवं पौधारोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्य रोटेरियन रविशंकर अग्रवाल, रोटेरियन एसपी सलूजा, शिवेंद्र अग्रवाल, सतपाल सिंह चावला, संजीव नंदा एडवोकेट, विपिन गुप्ता, अनुपम गोयल, जितेंद्र गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, तरुण शर्मा, सुधीर बंसल, अरुण अग्रवाल, अजीत चावला, मनीष अग्रवाल व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सभासद जितेंद्र गोयल ने किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा ध्यान रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here