रोड कांस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ ग्रामीणों मेआक्रोश,कलेक्टर के नाम यस डी यम को सौंपा ज्ञापन,शाहनगर से पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
905

रोड कांस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ ग्रामीणों मेआक्रोश,कलेक्टर के नाम यस डी यम को सौंपा ज्ञापन,शाहनगर से पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

शाहनगर जनपद पंचायत के अन्तर्गत पंचायत कचौरी के ग्रामवासियो ने कलेक्टर के नाम यस डी यम को सौंपा ज्ञापन कचौरी ग्रामवासियो ने रोड़ कस्टक्शन कम्पनी रामरज विल्डकाॅम कम्पनी जो कटनी से पन्ना रोड़ निर्माण कार्य का ठेका लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा उक्त कम्पनी द्वारा कचौरी ग्राम के समीप गिट्टी के लिए क्रेशर लगाया हुआ है जिससे धूल डस्ट गुब्बार से गांव वालो ने धूल डस्ट की वजह से आॅखो मे जलन खांसी की शिकायत से परेशान हैं वही गांव कचौरी के क्रेशर से पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे जोड़ने वाली सड़क को ओभर लोड़ गिट्टी के हायवाॅ ट्रकों के रात दिन चलने से कचौरी ग्राम जाने सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं जिससे आम कचौरी रहवासी रोड़ कस्टक्शन कम्पनी के क्रेशर से धूल डस्ट ओवर लोड़ ट्रक के कारण सड़क खस्ता हाल हो जाने के कारण काफी नाराज है

गत दिनांक 28/11/2019 को गांव के सरपंच पंचम लाल चौधरी के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण तहसील कार्यालय शाहनगर उपस्थित होकर कलेक्टर पन्ना के नाम यस डी यम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे लेख किया राम रज कस्टक्शन कम्पनी जो पन्ना कटनी मुख्य मार्ग का निर्माण कर रही ग्राम कचौरी के समीप क्रेशर मशीन लगाएं हुए है उससे बड़े पत्थरों से तोड़ फोड़ कर गिट्टी बना कर प्रति दिन रात दिन ओभर लोड़ ट्रको के माध्यम से गिट्टी मिट्टी मुरूम ढोते है जिससे मुख्य मार्ग से कचौरी जाने वाला रोड़ का डामरीकरण था वह पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे भारी धूल डस्ट गुब्बार उड़ने से वायूप्रदूषण फैलता है जिससे ग्राम मे अभी हाल उल्टी दस्त के प्रकोप से पूरे ग्राम मे बीमारी फैल चुकी थी जिसमे सौकडो की तादात मे लोग बीमार हुए थे जिसका प्रशासन को ज्ञात हो चुका है धूल डस्ट से सांस लेने जैसी परेशानी से परेशान हो रहे है ग्रामीणों ने उक्त रामरज कस्टक्शन कम्पनी का क्रेशर ग्राम कचौरी गांव के समीप से क्रेशर का कार्य बंद करे जिससे धूल डस्ट उड़ना बंद हो क्रेशर से मुख्य मार्ग तक रोड़ जो उक्त कम्पनी के भारी वाहनों से क्षति हुआ है उस मार्ग का डामरीकरण कार्य कराया जाये जिससे पहले जैसे आवागमन सुलभ हो सके एवं धूल डस्ट से राहत के लिए मार्ग पर पानी का छिड़काव का कार्य प्रतिदिन कराया जा सके कचौरी ग्राम वासियो का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर दवाईया मुहैया कराई जाये कचौरी गांव मे शैक्षणिक संस्थान शासकीय हाई स्कूल कचौरी रोड़ के समीप होने के चलते विद्यालय के छात्रों को धूल डस्ट से आॅखो सांस लेने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा उक्त समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन से फरियाद की है। कचौरी ग्राम सरपंच पंचम चौधरी ने कहा कि आज दिनांक 6/12/2019 होने बाबजूद प्रशासन ने अब तक सुध नही ली है उक्त समस्याओं का निदान नही होने से हम ग्रामवासी के साथ धरना प्रदर्शन करते के लिए बाध्य होंगे जिसकी जबाबदेही प्रशासन की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here