अजयगढ़ तहसील के छटमामील की घटना बाइक सवार की मौत
अजयगढ़। विगत दिवस अजयगढ़ तहसील के छटमामील में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनोद सिंह पिता हिमांचल सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी मुगोरा थाना नरैनी जिला बांदा अपनी रिश्तेदारी में अजयगढ़ आया था जो अजयगढ़ से वापस अपने घर जा रहा था तभी छटमामील के पास अचानक रोड़ का गड्ढा आ जाने से मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गई बाइक सवार विनोद सिंह के गिरने के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई एवं मृतक के साथ उसका भतीजा अंकित सिंह उम्र 12 वर्ष को हल्की चोट आई ये घटना विगत दिवस शाम 4 से 5 बजे की बताई जा रही है
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक को आननफानन में 100 डायल से अजयगढ अस्पताल ले कर आये जहां डॉक्टरों ने देखने के पश्चात विनोद को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया विगत दिवस रात अधिक होने से पंचनामा कार्यवाही नही हो सकी आज दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को पंचनामा कार्यवाही की गई पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया । जानकारी के अनुसार ये रोड एमपीआरडीसी के अंतर्गत आती है जिसमे जगह जगह गड्ढे हो चुके है परन्तु विभाग के अधिकारी आंख में पट्टी बांध कर बैठे है जिससे आये दिन दुर्घनाएं घटित होती रहती है विगत दिवस ऐसा ही एक मामला घटित हुआ जिसमें रोड में बने गड्ढे ने एक युवक की जान ले ली