अजयगढ़। लंग्स केयर फाउंडेशन द्वारा अजयगढ़ विकासखंड में लगातार स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, थर्मल मशीन, पंपलेट आदि का वितरण सवाई महाराज साहब श्री अजय राज सिंह जूदेव एवं महारानी साहब अजयगढ़ द्वारा गडरपुर, शहपुरा, देवगांव, भसूड़ा, नयागांव, सिंहपुर, तरौनी आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया एवं सामग्री उपलब्ध कराई गई महाराज साहब द्वारा वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीण जनों से चर्चा की एवं वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया गया। वितरण के समय परियोजना अधिकारी पीएन गुप्ता, अफजल खान, मनोज नामदेव प्रभारी प्राचार्य, मनोज खरेे, राघवेंद्र सिंह, राजू तिवारी, सुनीता सिंह, राम नारायण मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, संपत प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


