थांदला में प्रशासन हुआ सख्त बे वजह लोग सरकारी आदेश अनुसार सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर कोरोना चेन को तोड़ने हेतु 10 दीन का 15अप्रेल की आपदा प्रबंधन झाबुआ व थांदला थाने में प्रशासनिक अधिकारी के साथ सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी ने शांति समिति की मिटिंग मे सभी प्रबुद्ध वर्ग व गणमान्य नागरिक सभी व्यापारी सगंठन की सहमति से न लागडाउन की गाइड लाइन बताई गई थी
जींसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण का खतरा देखकर आगे हर जीले के प्रशासनिक अधिकारी के निर्णय अनुसार हर जिले आगे कुछ दिन ओर के लाकडाउन बढ़ाने का कहा था मगर कुछ लोग इस गंभीर बिमारी को हल्के में लेकर अपनी खुद की जान से खीलवाड करते दुसरो को भी संकट में डाल रहे हे इतना सभी होने के बावजूद लोग बाजार में निरक्षण के दौरान ऐसे घुमते मीले लोगो पर एस डी एम ज्योती परस्ते तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान पुलिस एस डी ओ पी मनोहर गवली थाना प्रभारी अनिल बामनिया नगर परिषद के गौंराग सिह यशदीप अरोरा कस्बा पटवारी निरक्षण कर रहे थे से वजह घुमते नगर में ऐसे लोगों को पकड़कर उठक बैठक करवाई व मुर्गा बना कर अस्थाई जेल 20लोगो को भेजा इसके अलावा 2 व्यापारी भी व्यापार करते मीले उन्हें भी कार्रवाई कर अस्थाई जेल भेजा