108 MT कोयला उत्पादन एवं 107.42 MT प्रेषण कर बनाया नया कीर्तिमान
4.13 लाख टन कोयला उत्पादन कर मंगलवार रहा अभी तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादक दिन
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति तक 108.05 MT कोयला उत्पादन एवं 107.42 MT कोयला प्रेषण कर नया कीर्तिमान बना डालाl साथ ही एनसीएल ने मंगलवार को 4.13 लाख टन कोयला उत्पादन कर, वर्ष का अंतिम दिन को सर्वाधिक कोयला उत्पादक दिन के रूप में पहचान भी दिलायी l
इतना ही नही एनसीएल इस वर्ष की कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं अधिभार हटाव तीनों श्रेणीयों में धनात्मक वृद्धि दर्ज करने वाली कोल इंडिया की इकलौती अनुषंगी कम्पनी भी बन गयी है l
इससे पूर्व कम्पनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में मिले 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य को 4 दिन पूर्व शुक्रवार को ही दूसरी पाली की समाप्ति तक पूरा कर, यह कारनामा करने वाली कोल इंडिया की पहली कम्पनी भी बनी है l साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी वर्ष 2019-20 अच्छा साबित हुआ ।
कंपनी का यह प्रदर्शन विगत वित्त वर्ष की कोयला उत्पादन एवं प्रेषण से क्रमश: लगभग 6.45 प्रतिशत तथा 5.75 प्रतिशत अधिक है।
इस अभूतपूर्व वार्षिक प्रदर्शन के लिए , एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा ,निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री एम. के प्रसाद तथा निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार ने एनसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य, श्रमिक संगठन एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधियों तथा कंपनी से संबंद्ध हितग्राहियों (स्टेकहोल्डर्स) के प्रति विशेष आभार जताया है एवं तमाम चुनौतियों के बावजूद टीम एनसीएल के राष्ट्र हित में काम के प्रति निष्ठा, लगन एवं जज़्बा की प्रशंसा किया है l
साथ ही एक बार पुनः कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए , सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिन्हा सहित समस्त निदेशक मंडल ने टीम एनसीएल से सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्च्चित करते हुए काम करने का आवाहन किया l