सिंगरौली (संवाद न्यूज)- मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड में मिस्त्री दुकान में वाहन रिपेयरिंग कराते समय 407 वाहन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखा दिया है। वही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महावीर कोल वासरी का मुंशी संतोष पांडे पिता जगदीश पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी खैराबड़ा देवसर हाल मुकाम सर्किट हाउस रोड सिंगरौली अपने कंपनी के कोल वाहन को बनवाने के लिए ब्लैक डायमंड पेट्रोल टंकी के समीप मिस्त्री के पास खड़ा था। वहीं पास से गुजर रहा 407 वाहन क्रमांक DL 1P 9034 दूसरे वाहन से टक्कर होने से बचने के लिए अनियंत्रित होकर युवक को जा लगा। वाहन की टक्कर से संतोष पांडे को अंदरूनी चोट लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई हादसे के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

