वाह रे सिस्टमः पहले भैंस चोरी का इल्जाम, फिर पुलिस की मार, किसान ने कर ली आत्महत्या! जबेरा से हेमराज सिंह के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
84


दमोह जिले के जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी के अंतर्गत सागोड़ी कला निवासी किसान पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है.
जबेरा – जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर पुलिस चौकी के गांव सगौड़ी कला में बुधवार की सुबह 9 बजे अपने ही खेत मे पास लगे छेवला के पेड़ से तौलिया के फंदे से लटकर किसान दौलत पिता मौती यादव उम्र 45 वर्ष निवासी सगौड़ी कला ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है बताया जाता है जबेरा थाने के गांव विजय सागर से बीते दिनों भैंस चोरी हुई थी जिसकी रिपोट पशु पालकों द्वारा जबेरा थाने में की गई जिसकी शक मृतक किसान की लिखवाई गई थी जिसके चलते परिजनों का आरोप है पुलिस मृतक किसान को बार बार थाने बुलाकर मवेसी बालकों के दबाव में पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था और 2 दिन पहले पुलिस के द्वारा मृतक किसान के साथ थाने में मारपीट करने का आरोप भी परिजनों ने लगाया है परिजनों का कहना है कि आज पुनः पुलिस ने थाने बुलाया था पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर डर के मारे किसान ने आत्महत्या कर ली है मृतक युवक की पत्नि विमला यादव जबेरा पुलिस की प्रताड़ना परेशान होकर ही पति को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा है जबकि भैंस चोरी मामले से उनके पति का कोई लेना देना नहीं है और सीधे साधे होने की वजह से पुलिस उन्हें झूठे भैंस चोरी के मामले में फसाना चाहती थी बताया जाता है कि विजय सागर से विगत दिनों चोरी हुई 7 से 8 भैंसे सगोड़ी कला से वाहन मैं मवेशी चोरों के द्वारा लोड की गई थी जो की मृतक किसान खेत के आसपास की घटना बताई जाती है जिसका शक पशु पालकों को आत्महत्या करने वाले किसान पर था इसे इल्जाम पशुपालकों के दबाव में पुलिस के द्वारा आत्महत्या करने वाले किसान पर लगाते पहले भैंस चोरी का इल्जाम, फिर पुलिस की मार,की बजह किसान के द्वारा आत्महत्या करने का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा है
तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया का कहना है मार्ग कायम किया गया है जांच की जा रही है जैसी ही जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here