भोपाल : मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस समर्थित 6 विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद अब सियासी संकट गहराने के आसार बढ़ गए हैं. हालांकि सभी छह विधायक मंत्रिमंडल में शामिल थे. इनको मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की सिफारिश मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल से की गई थी. जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया था. वहीं उसके बाद इन छह विधायकों द्वारा विधानसभा से दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करने की खबरों के बीच अब सियासी संकट गहरा गया है. जिन छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए गए हैं, उनमें सिंधिया समर्थक 6 विधायक तुलसी सिलावट, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल है. छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद अब अन्य विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. मध्य प्रदेश में लगातार बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच और क्या परिवर्तन देखने मिलता है, यह समय के गर्त में है





