पन्ना। शहर के वार्ड नंबर 17 पहाड़ कोटी निवासी 18 वर्षीय युवक की सर्प काटने से मौत हो गई है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय निवासी मनीष बंजारा पिता ज्ञान सिंह बंजारा निवासी वार्ड नंबर 17 पहाड़ कोटि के पास 2 जुलाई को शादी में अपने रिश्तेदार में गया हुआ था जिसकोव जैसे जहरीले जीव की काटने के कारण परिजनों ने पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हालत खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रीवा रिफर कि गया।
लेकिन रीवा में जैसे ही परिजन पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद रीवा में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस घटना के बाद परिजनों में दुख का माहौल है। आपको बता दें कि मृतक मनीष बंजारा कक्षा नवमी का छात्र था। अचानक हुई मौत से परिजन व मनीष की दोस्त सदमे में है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...