पन्ना। शहर के वार्ड नंबर 17 पहाड़ कोटी निवासी 18 वर्षीय युवक की सर्प काटने से मौत हो गई है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय निवासी मनीष बंजारा पिता ज्ञान सिंह बंजारा निवासी वार्ड नंबर 17 पहाड़ कोटि के पास 2 जुलाई को शादी में अपने रिश्तेदार में गया हुआ था जिसकोव जैसे जहरीले जीव की काटने के कारण परिजनों ने पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हालत खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रीवा रिफर कि गया।
लेकिन रीवा में जैसे ही परिजन पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद रीवा में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस घटना के बाद परिजनों में दुख का माहौल है। आपको बता दें कि मृतक मनीष बंजारा कक्षा नवमी का छात्र था। अचानक हुई मौत से परिजन व मनीष की दोस्त सदमे में है।



