खजुराहो :- आज नगरपरिषद के प्रांगण में, नगरपरिषद सीएमओ जाबिर खान और उनके सहयोगियों का विश्व हिंदू परिषद ने सम्मान किया। विश्व हिंदू परिषद के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो पत्रकार, पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, मगर सड़कों पर जिस तरह से नगरपरिषद सीएमओ और उनकी टीम, काम करते हुए दिखाई दे रही है, वह बास्तव में सराहनीय कार्य है। नगरपरिषद के इन पदाधिकारियों के द्वारा दिन-रात एक करके खजुराहो को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वह सराहनीय है खजुराहो सीएमओ के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम पूरी तरीके से मुस्तैदी से कार्य कर रही है, जिसे देखते हुए आज हम लोगों ने इनका सम्मान किया है। सीएमओ खजुराहो ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का हृदय से आभार, जो उन्होंने हमें सम्मान के योग्य समझा। उन्होंने कहा कि जो हम कर रहे हैं, वह हमारी ड्यूटी है। जिसको हम पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। खजुराहो को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए, उन्होंने लोगों से भी अपील की और कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें और सुरक्षित रहें।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान की श्रृंखला में, इससे पहले विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एस डी एम, राजनगर,(राजस्व अधिकारी) श्री स्वप्निल बानखेड़े, एस डी ओ पी, खजुराहो श्रीमान मनमोहन सिंह बघेल, खजुराहो टी आई श्रीमान पांडेय जी सहित सफाईकर्मियों का सम्मान भी पूर्व में इनके द्वारा किया गया था।
इस दौरान श्रीजानराय सरकार, बाघाट के पीठाधीश्वर महंत श्री भैया जी महाराज(मथुरा वाले), विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, लवकुशनगर जिले के माननीय जिलाध्यक्ष श्रीमान राजकुमार जी गंगेले, लवकुशनगर के जिलाकोषाध्यक्ष श्रीमान पप्पू जी पाल उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले श्रीमान जाबिर खान(मुख्य नगरपालिका अधिकारी), श्रीमान हरगोविंद जी घोष, मानसिंह, विनय विश्वकर्मा, रामजी द्विवेदी, राकेश खरे सहित अन्य सहयोगियों के सम्मान अक्षत और पुष्पबर्षा कर एवं आरती उतारकर सम्मानित किया गया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...