वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर विधायक जबेरा ने की पदयात्रा जबेरा से हेमराज सिंह के साथ जिला ब्यूरो अभिषेक राजपूत

0
113

जबेरा विधानसभा के विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पौड़ी मानगढ़ से पदयात्रा का शुभारंभ किया यात्रा जबेरा क्षेत्र के ग्राम आमघाट,सगोड़ी तिराहा,करोदी तिराहा,कोडाकला,सिंग्रामपुर कंकरेहा, होते हुए सिंग्रामपुर पहुँची यात्रा में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा रानी दुर्गावती का जीवन हमें प्रेरणा देने का काम करता है जब इस देश में मुगलों का बोलबाला था जब तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन कराये जाते हमारी भारतीय संस्कृति खतरे में थी तब भारतीय संस्कृति बचाने का कार्य किया रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करता हूं जब हम महापुरुषों को याद करते हैं तब राष्ट्रभक्ति की ज्वाला हमारे अंदर धंदकती है अमर शहीदों का जीवन महापुरुषों का जीवन क्रांतिकारियों का जीवन हमें प्रेरणा देता है हम देश समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरित होते है वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी हमें प्रेरणा देने का काम करती है वीरांगना रानी दुर्गावती की हर जयंती के अवसर पर पदयात्रा करके अलग-अलग स्थानों से यात्रा निकालेंगे वीरांगना रानीदुर्गावती जयंती मनाने की शुरुआत हमारे केंद्रीय माननीय प्रह्लाद पटेल जी ने की थी मै केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जी को धन्यवाद देता हूं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जी के पदचिन्हों पर चलकर यह पदयात्रा की इस यात्रा में मध्य प्रदेश वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह लोधी, हटा विधायक पीएल तंतुवाय ,पूर्व ऊर्जा राज्यमन्त्री दशरथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, सासंद प्रतिनिधि रूपेश सेन,भावसिंह, खड़क सिंह , खिलान सिंह ,संजय सेन ,विनोद राय ,राम पटेल, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा ,मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ,मंडल अध्यक्ष शीतल राय,सचिन जैन गोविंद यादव, राजू राय ,मुलायम बाबा, रामस्वरूप राय ,गुड्डु ठाकुर, सहारा ठाकुर,अजय, राय ,गोलू चौकसे, मनोज राय, विनीता ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here