वेबसाइट न्यूज पोर्टलों को मिलेंगे विज्ञापन, जनसम्पर्क मन्त्री ने की वेबसाइट विज्ञापन निति की घोषणा,

0
152

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज जनसंपर्क संचालनालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वेबसाइट को विज्ञापन देने के लिए सॉफ्टवेयर हमने तैयार कर लिया है इसके अनुरूप ही अब वेबसाइट को भी विज्ञापन मिलेंगे। जनसम्पर्क मन्त्री पीसी शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने न्यूज़ वेबसाइट को अब विज्ञापन देने के लिए नीतिगत निर्णय ले लिया है। जिसके अनुसार समाचार आधारित मध्यप्रदेश के मूल निवासी पत्रकारों द्वारा संचालित वेबसाइट जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों एवं नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें विज्ञापन प्रदान किए जाएंगे। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जनसंपर्क सचिव नरहरी एवं संचालक जनसंपर्क श्रीवास्तव की उपस्थिति में कल जनसंपर्क संचालनालय के सभागार में घोषणा करते हुए कहा कि जिन वेबसाइट धारक पत्रकारों को राज्य सरकार के विज्ञापन दिए जाने हैं उनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च 2020 से प्रारंभ कर दी जाएगी।जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि कहा कि जिन वेबसाइट को विज्ञापन दिया जाएगा उनकी गणना यूनिक यूजर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा उन वेबसाइट जिन्हें राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन के लिए स्वीकृत किया जाएगा उनका सत्यापन करने का अधिकार संचालक जनसंपर्क के पास सुरक्षित होगा। समाचार पत्रों की प्रिंट लाइन की तरह वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर संपादक का नाम और पता अंकित करना अनिवार्य होगा।मध्य प्रदेश से जुड़े समाचारों को प्रमुखता से कम से कम 50त्न हिस्से में प्रकाशित करने की अनिवार्यता होगी तथा किसी भी वेबसाइट को दिए जाने वाले विज्ञापनों को बंद करने या चालू करने का अधिकार संचालक जनसंपर्क के पास रहेगा। उन्होंने कहा कि वेबसाइट को 2 वर्षों से जिन शिकायतों के आधार पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला किया गया था, उन शिकायतों को दूर करने के लिए ही स्पष्ट नीति बनाई गई है।

सुरेन्द्र कुसमाकर”श्रीमाली”,प्रधान सम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here