रीवा 09 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कोरोना वायरस से बचाव, लॉकडाउन का पालन कराने स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक वाहनों के उपयोग के लिए 12 पेट्रोल पंपों को चालू रखने के आदेश दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार रघु अमृत पेट्रोल पंप डभौरा, उदय किसान सेवा केन्द्र लौर, श्याम बिहारी किसान सेवा केन्द्र चाकघाट, भैयालाल फिलिंग स्टेशन जवा, शारदा माता पेट्रोल पंप परासी गढ़, न्यू रीवा सर्विस स्टेशन नया बस स्टैण्ड रीवा, पाण्डेय फिलिंग स्टेशन सेमरिया तथा श्री राम फिलिंग स्टेशन मनगवां को केवल पुलिस विभाग रीवा तथा सभी शासकीय वाहनों को पेट्रोल तथा डीजल देने के लिए अधिकृत किया गया है। इनके द्वारा अन्य किसी वाहन को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जायेगा।
जारी आदेश के अनुसार सतनाम फिलिंग स्टेशन, बाणसागर रीवा को सभी शासकीय वाहनों तथा एसडीएम एवं तहसीलदार हुजूर के वाहनों को ईधन देने के लिए अधिकृत किया गया। दुर्गा फिलिंग स्टेशन नईगढ़ी को केवल शासकीय वाहनों के लिए ईधन देने की अनुमति दी गयी है। जरहा फिल्म स्टेशन मनगवां तथा सिंह फिलिंग स्टेशन लालगांव को सभी वाहनों को डीजल एवं पेट्रोल की विक्री की अनुमति दी गयी है।
व्यवस्था बनाये रखने के लिए 12 पेट्रोल पंप को चालू रखने के कलेक्टर रीवा ने दिऐ आदेश
कमलेश कुमार, एमडी संवाद न्यूज