व्यारमा नदी के पुल से रेलिंग पाइप गायब,हादसे की सम्भावना, प्रशासन. मौन, संवाद न्यूज के लिए दमोह से मोहन पटेल की रिपोर्ट
व्यारमा नदी के पुल से रेलिंग पाइप गायब,हादसे की सम्भावना, प्रशासन. मौन, संवाद न्यूज के लिए दमोह से मोहन पटेल की रिपोर्ट प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान रेलिंग पाइप हुए चोरी, हादसे की आशंका दमोह- ग्राम जुझार की व्यारमा नदी के रेलिंग के पाइप चोरी होने की वजह से बिना रेलिंग के पुल से गुजरने वाले वाहनों की जरा सी चूक से गंभीर हादसा का खतरा बना हुआ है 24 घंटे चलने वाले मार्ग पर हर पल किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है पवन सिंह ठाकुर विजय सेन महेंद्र सेन हनुमत ठाकुर नीरज महोबिया सहित अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की अनदेखी शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है जागरूक नागरिक राजन असाटी ने बताया कि इस गंभीर समस्या के संबंध में शासन को अवगत भी कराया लेकिन आज तक किसी ने ध्यानाकर्षण नहीं किया *जबलपुर दमोह कटनी मार्ग को जोड़ता है* स्थानीय लोगों का कहना है कि दमोह के साथ कटनी व जबलपुर की ओर जाने के लिए इसी क्षेत्र के व्यारमा नदी के पुल से होकर सभी वाहन निकलते हैं जिससे पुल पर हर समय खतरा बना रहता है वैसे भी पूर्व में कई पुलों पर रेलिंग नहीं होने से दुर्घटना हो चुकी है इसके बाद भी प्रशासन से गंभीरता नहीं दिखाई यदि जल्दी ही रेलिंग नहीं लगेगी तो यहां भी किसी बड़े हादसे को टाला जाना मुश्किल होगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर लगी रेलिंग को द्वारा लगवाया जाए।