मनिकवार – शहीद दीपक सिंह गहरवार के शहीद होने पर देवतालाब क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम आज शहीद के गृह ग्राम फरेंदा पहुंचे इस बीच शहीद के पिता एवं दादी सहित परिवार के लोगों से मुलाकात की शहीद दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया विधायक गिरीश गौतम शहीद के परिवार से भेंट करते हुए गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि जिस समय शहीद दीपक सिंह नहीं रहे और उनका पार्थिव शरीर ग्रह ग्राम फरेंदा लाया गया और हम अंतिम दर्शन में नहीं पहुंच पाए हम यहां नहीं थे भोपाल में थे हमने अपनी ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपनी ओर से शहीद के परिवार को श्रद्धांजलि देने के साथ शोक संदेश भिजवाया था विधायक गिरीश गौतम कहा कि दीपक सिंह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए वह इस धरती में तो नहीं है लेकिन शहीद दीपक सिंह अमर है आपने कहा कि इस परिवार के साथ हम खड़े हैं हर संभव मदद के लिए दिन रात हाजिर है इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अवधेश तिवारी मंडल अध्यक्ष सुनील अग्निहोत्री मन्नू लाल गुप्ता प्रमोद उरमालिया सुशील उरमालिया,अशोक गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी शहीद दीपक सिंह के चित्र में शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया


