दमोह पटेरा// शासकीय नवीन माध्यमिक शाला कुंडलपुर में पदस्थ शिक्षक श्री कैलाश सिंह ठाकुर का आज माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल कुंडलपुर के सभी बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा विदाई समारोह रखा गया जिसमें बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया समस्त शिक्षकों के द्वारा शिक्षक कैलाश सिंह ठाकुर का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर के सम्मानित किया कुछ बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें बच्चों ने अपने भाव समस्त लोगों के सामने रखे और गुरु की महिमा का बखान किया शिक्षक क्या होता है किस प्रकार से बच्चों को शिक्षा और ज्ञान देकर के जीवन जीने की राह बताता है आगे बढ़ने की राह बताता है यह कुछ बच्चों के मुख से सुनने को मिला बच्चों का एवं शिक्षकों ने कहां शिक्षक कैलाश सिंह ठाकुर एक सरल एवं अच्छे शिक्षक हैं जिन्होंने हमें अपना भरपूर समय देकर के हम लोगों को शिक्षा प्रदान की जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी पर हम सब को विश्वास है कि सर जहां पर भी जाएंगे वहां भी सर बच्चों को इसी प्रकार से शिक्षा प्रदान करेंगे
इस कार्यक्रम मे लक्ष्मण प्रसाद विश्वकर्मा प्राचार्य नवीन एकीकृत हाई स्कूल कुंडलपुर शिक्षक कैलाश सिंह ठाकुर ,महेश कुमार जैन प्रधानाध्यापक कुंडलपुर ,लखन लाल कोरी हाई स्कूल कोटा ,श्रीमती सीमा पंचम सिंह लोधी सरपंच कुंडलपुर ,एहसान खान प्रधानाध्यापक कोटा ,मुलायम सिंह राजपूत हाई स्कूल बिला खुर्द, भूपेंद्र सिंह परिहार, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, श्रीमती रूपवती अहिरवार श्रीमती तारा नामदेव पूर्व प्राचार्य ,चंद्रभूषण गर्ग, अशोक प्रसाद गर्ग ,अशोक शुक्ला, लालचंद सूर्यवंशी , विद्या कुर्मी , राहुल चौबे, संतोष प्रजापति, संदीप विश्वकर्मा व ,पत्रकार विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विजय यादव कार्यक्रम में सम्मिलित रहे
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...