थांदला । स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर दसम खेल युवा महोत्सव के आयोजन का आज समापन किया गया जिसमें रतलाम झाबुआ के माननीय सांसद महोदय श्री गुमनसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शैलेश दुबे, नगरपालिका थांदला उपाध्यक्ष श्री मनीष बघेल, पार्षद समर्थ उपाध्याय, आनंद चौहान, सुधीर भाबर, संतोष परमार, इरशाद कुरैशी, कोशल सोनी, मुकेश मेहता, भूपेश सिंगोड, भुरू चारण, प्रशांत उपाध्याय, इमरान कालिदेवी, मोहम्मद भाई लस्कटी, विष्णु सोनी आदि अतिथियों द्वारा सुर्यनमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लक्ष्मी मैडा द्वितीय स्थान मनीष मेडा वहीं 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान मुकेश बामनिया, द्वितीय स्थान प्रदीप वसुनिया एवम् तीसरा स्थान बलवंत डामोर वहीं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रीता मुनिया, द्वितीय स्थान शीतल खड़िया एवम् तृतीय राधिका मेडा ने प्राप्त किया। क्रिकेट में पहला स्थान जनजाति क्लब सुतरेटी , द्वितीय स्थान एलवेन क्लब मेघनगर ने प्राप्त किया
खेल युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न
स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस ) के उपलक्ष्य में खेल मेले का आयोजन थांदला युवा मित्र मण्डल द्वारा किया जा रहा था जिसका अंतिम समापन सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति पदक सम्मानित माननीय महेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रचारक माननीय वैभव सुरंगे, जनजातीय विभाग प्रमुख माननीय कैलाश अमलियार, सब्बीर भाई वोहरा द्वारा कार्यक्रम से पूर्व भारत माता -स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की वही फुटबॉल में प्रथम आये राजा क्लब झाबुआ को 11000/- पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की वही द्वितीय आज़ाद युवा मित्र मण्डल को 5000/- प्रदान किये, कब्बड्डी में स्टार क्लब झाबुआ को 15000/- व द्वितीय खानदन को 7500/- व ट्रॉफी दे कर पुरुस्कृत किया l वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायत्री पब्लिक स्कूल बेडावा को बाल विवाह पर सुन्दर प्रस्तुति पर प्रथम व वाल्मीकि ग्रुप सेमलपाड़ा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हूआ, कार्यक्रम में आर्याश्री बैरागी व दिवान पलासिया द्वारा सुन्दर कविता गायन पर सांत्वना पुरुस्कार दिया गया l कार्यक्रम के समापन अवसर पर थांदला युवा मित्र मण्डल के सभी सदस्यों को अतिथियों द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाये दी l
कार्यक्रम का संचालन संजय भाबर ने तो आभार समर्थ उपाध्याय ने माना l आयोजन के समापन में संरक्षक कलसिंह भाबर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्प माला से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवम् सभी विजेता एवम् उपविजेता खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य कामना की कार्यक्रम में संयोजक संजय भाबर, यशवंत बामनिया, मुकेश बामनिया, विपुल आचार्य, प्रणव परमार, राहुल पांचाल, दीपक राठौर, मांगू डामोर, कैलाश निनामा, सुनिल भूरिया, मनीष मेडा, गुरु सिंगड़, अखिलेश रावत, दुर्गेश मुनिया, कारण मुनिया, दिनेश पलासिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।