शाहनगर पन्ना जिला मे आयें दिन पशु तस्करी के मामले प्रकाश मे आ रहे है इसी क्रम मे पशु तस्करो द्वारा पशुओं को क्रूरतापूर्ण तरीके से दस चक्का ट्रक मे ठूंस ठूंस कर बकरियों का परिवहन करते हुए शाहनगर पुलिस ने पकड़ा शाहनगर पुलिस शिवराम नायक ए यस आई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त कि एक ट्रक बकरियों से भरा पशु क्रूरतापूर्ण तरीके से ट्रक मे ठूंस ठूंस कर बकरियों को बध के लिए नागपुर लेकर जा रहा है शाहनगर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बताये गये स्थल पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे आमा नर्सरी के पास ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो मुखबिर द्वारा सूचना सत्य पाई गई जिस पर शाहनगर पुलिस ने ट्रक क्रमांक mp 20 hb 4963 ट्रक गाड़ी को पकड़ कर शाहनगर पुलिस ट्रक को पुलिस थाना ले आई ट्रक ड्राइवर मुहम्मद हुसैन पिता शेख जुम्मन खान से पूछताछ करने मे बताया कि हम लोग पवई थाना क्षेत्र से बकरियों को ख़रीद कर ट्रक मे 270 बकरियों को लोड़ कर नागपुर लेकर जा रहे थे जिस पर शाहनगर पुलिस ने प्रकरण कायम किया है आपराध क्रमांक 16/20 धारा 11 (ध) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मोटर बीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गईं है बकरियों को ट्रक से आजाद कर जंगल के एक ब्यक्ति को सुपुर्द किया गया जिससे जंगल मे बकरियों के भोजन पानी की व्यवस्था हो सके

