सिंगरौली (संवाद न्यूज)- एनसीएल के झिंगुरदा एवं दुधीचुआ परियोजना में ओवर वर्डैन हटाने वाली रामकृपाल सिंह कंपनी में चलने वाले भारी एवं लाईट व्हीकल वाहन झिंगुरदा क्षेत्र के आवासीय परिसर होकर बेखौफ दौड़ रहे है। वाहनो में ओवर लोड गिट्टी लोड होने से गिरने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई बार आवासीय परिसर ने लोगो द्वारा रोक टोक किया गया लेकिन कंपनी में चल रहे वाहनो द्वारा मनमानी करने पर मंगलवार को ओवर लोड गिटटी हाइवा को रोक कर विरोध किया जिस पर झिंगुरदा के परियोजना अधिकारी मौके पर पहंुचकर लोगो को शांत कराते हुए मार्ग डयवर्ट कराया गया। साथ ही परियोजना के नए महाप्रबंधक ने ओवर लोड वाहनो पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। बताया गया है राम कृपाल कंपनी प्रबंधन को इसकी जानकारी देने के बाद भी नही मानने पर श्रमिक संगठन के नोताओ ने ओबी कंपनी के वाहनो को राक दिया गया था। विदित हो कि राम कृपाल कंपनी का रोड का कार्य जयंत से ऑल कांटा मोड शुक्ला मोड़ तक रोड का कार्य चल रहा है जिसमें गिट्टी बालू सीमेंट का उपयोग कर कार्य को बनाया जा रहा है लेकिन रामकृपाल कंपनी द्वारा मिक्सचर मशीन अपने कैंप दूधिचुआ में स्थापित किया गया है जिससे जितना भी रा मटेरियल है रोड का सब कैंप में हेवी लोड वाहनों से झिंगुरादा के आवासीय परिसर होकर अपने कैंप में गिराता है उसके बाद पुनः मिक्सर मशीन द्वारा मिक्स कर उसे जयंत साइडिंग के लिए भेजता है जिससे रास्ते भर गिट्टी बालू रोड पर गिरने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। कई बार एन सी एल कर्मी श्रमिक संघ के नेताओं ने इस ओर प्रबंधन को सूचित किया लेकिन किसी के सिर में जूं तक नहीं रेगी ।
रामकृपाल कंपनी में बिना नंबर के दौड़ रहे वाहन
झिंगुरदा एवं दुधीचुआ परियोजना में ओवर वर्डेन हटाने का कार्य करने वाली राम कृपाल सिंह कंपनी कई कार्य सुरक्षा के मानको की अनदेखी कर कराया जा रहा है। कई वाहन बिना नम्बर प्लेट एवं फिटनेस के चल रहे है। जिसमें दुर्घटना होने पर गंभीर मामला उजागर होगा। वही इंश्युरेंश एवं बिना फिटनेस के दौड रहे वाहन पर प्रशासन की नजर नही पड़ने से बेरोक टोक चल रहा है। जिससे प्रशासन को राजस्व क्षति होने का अनुमान है।