श्री राम जानकी मंदिर पड़ेरी में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा रस के दौरान मनाया गया भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव
गुनौर सहित समूचे क्षेत्र से श्रद्धालुओं का उमड़ा विशाल जनसैलाब
महंत श्री राम प्रिय बालक दास एवं संचालक श्री गोपाल दास महाराज के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा दिव्य धार्मिक कार्य
श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने नृत्य गान करके श्री कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान कर दिया धर्मस्थल राम जानकी मंदिर पड़ेरी
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी गीत में महिलाओं ने नृत्य
करके खूब लगाए ठुमके बना आकर्षण का केंद्र
गुनौर निज प्रतिनिधि:-विदित हो कि गुनौर के ऐतिहासिक धाम तपोस्थली शाला धाम मंदिर में विराजित श्री वेंकटेश्वर लक्ष्मीपति संकट मोचन बालाजी सरकार की दूसरी तपोस्थली धाम श्री राम जानकी मंदिर पड़ेरी में चल रही श्रीमद् भागवत गीता महापुराण मैं श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है भक्ति रस में डूबा ग्राम पड़ेरी के साथ-साथ आस-पास के गांव सहित गुनौर क्षेत्र भक्ति रस में लीन नजर आ रहा है गौरतलब हो कि दिनांक 16 जून 2019 से राम जानकी मंदिर पड़ेरी में श्रीमद् भागवत गीता महापुराण का आयोजन बैठकी सुनिश्चित हो निरंतर चल रही है जिसमें कथावाचक परम धाम चित्रकूट से आए हुए राज बाबू त्रिपाठीशास्त्री जी के द्वारा भगवान की मनमोहक छवि का सुंदर रसपान कराया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं का ताता लग रहा है ज्ञातव्य हो कि राम जानकी मंदिर पड़ेरी संचालक श्री गोपाल दास जी महाराज के द्वारा ऐसे ही धार्मिक कार्यों की भक्ति रस मैं आनंद विभोर वातावरण को भक्तिमय एवं धर्म की पराकाष्ठा का परचम फहराने निरंतर धार्मिक कार्यक्रम लगातार पूर्व से कराते चले आ रहे हैं जिसकी सराहना समूचे क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने संत गोपाल दास महाराज की भूरी भूरी प्रशंसा करने से नहीं चूकते श्रीमद् भागवत कार्यक्रम के दौरान दिनांक 19 जून 2019 को श्री राम जानकी मंदिर पड़ेरी तपोस्थली प्रांगण मैं भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के कार्यक्रम में पटाखोंचमचमाती बिजलियां एवं बरसते बादल और रिमझिम बारिश से वास्तव में शोभायमान प्रतीत हो रहा था कि वाकई आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म राम जानकी मंदिर पड़े री धाम मंदिर में हो रहा है जिसके संकेत ऊपर बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश के होने से फूलों की बारिश शोभायमान प्रतीत हो रहे थे प्रांगण में समूचे क्षेत्र से उमड़ा विशाल जनसैलाब बच्चे बूढ़े जवान माताएं बहने भक्ति रस में लीन भगवान श्री कृष्ण जन्म प्राकटय उत्सव के इंतजार में भजन संध्या करते हुए और जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म प्रकट हुआ बस बधाइयां गीत महिलाएं ठुमके लगा लगा कर नृत्य करने से अपने आप को नहीं रोक पाए बैंड बाजा पटाखों की आवाजें गुंजायमान होने लगी श्री कृष्ण के जयकारे लगने लगे युवा वर्ग डांस करने से नहीं चूके वही शास्त्री जी कथा वाचक राज बाबू त्रिपाठी के द्वारा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी संगीतमय संगीत से समूचे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया जिस का नजारा देखते ही बन रहा था ग्रामवासी पड़ेरी के श्रद्धालुओं एवं संचालक संत गोपाल दास महाराज राम जानकी मंदिर पड़ेरी ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से अपील की है की दिनांक 23 जून 2019 को होने वाले इस धार्मिक कथा रसपान के विशाल भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्म का लाभ उठा वे एवं कथा का रसपान करें