सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन सी एल झिंगुरदा परियोजना के इंटक कार्यालय में संदिग्ध अवस्था में पंखे के फंदे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुजीत पोद्दार पिता दिलीप पोद्दार निवासी झिगुरदा 23 वर्ष ने बीती रात करीब 10रू00 बजे घर से खा पीकर यूनियन ऑफिस में सोने के लिए गया था। जब सुबह उसके पिता ने उस रूम में स्नान ध्यान करने के लिए गए तो देखे तो दरवाजा बंद था उन्होंने आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला खिड़की से झांकी तो देखा कि लड़का पंखे से झूल रहा था तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को देते हुए तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को बैढ़न भेज दिया । पुलिस ने वहां से हीरोइन एवं अन्य नशीला पदार्थ को भी जप्त किया है साथ ही साथ उसका मोबाइल जो मिला है जिससे हकीकत का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों का कहना है कि मेरा लड़का आत्महत्या नहीं किया है क्योंकि पंखे से झूलते हुए उसके पांव रूम में पड़े बक्से पर लटका हुआ है जिससे यह आत्महत्या नहीं हत्या है यह तो जांच का विषय है कि लड़के ने आत्महत्या की कि उसकी हत्या हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।
संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकते मिला युवक का शव,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली