शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम पटपरी की धटना संदिग्ध परिस्थितियों मे एक नव विवाहिता आशा रानी चौधरी का शव फांसी के फंदे मे झूलता मिला शाहनगर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि ग्राम पटवारी का चौकीदार सुग्रीव कोटवार द्वारा दिनांक 18/1/20 को शाम के लगभग सूचना प्राप्त हुई कि चौधरी समाज की बहु आशा रानी पति विनोद चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी पटपरी का शव फांसी के फंदे पर लटका होने की सूचना शाहनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी जिस पर शाहनगर पुलिस ने पटपरी गांव पहुंच कर धटना स्थल देखा पूछताछ मे धटना छेः बजे के लगभग होना बताया गया रात्रि हो जाने के कारण पुलिस ने कमरे को शील कर दिया गया आज दिनांक 19/1/20 को पुनः धटना स्थल पहुंच कर मौक़ा मुआयना किया जिसमे नव विवाहित अज्ञात कारणों से कमरे के सीलिंग फ़ैन से कपड़े का फंदे बना कर नव विवाहित का शव लटका हुआ था धटना स्थल पर एक कुर्सी के ऊपर पानी की स्टील टंकी रखी हुई पाईं गई धटना संदिग्ध परिस्थिति होने के चलते शाहनगर पुलिस ने धटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया धटना स्थल की फोटो ग्राफी कराते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम कराने के लिए शव को शाहनगर लेकर आई पोस्टमार्डम कराने के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया शाहनगर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 25/20 कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है

