संविधान दिवस पर पत्रकारों ने वरिष्ठ अधिवक्ता नरहरि प्रताप सिंह का किया सम्मान,देवततालाब से मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट
“नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गनिगवां में हुआ आयोजन”
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आयोजकत्व एवं पत्रकार विकाश परिषद के सहआयोजकत्व में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०के० कुसमाकर अध्यक्षता युवा समाजसेवी भगवानदास देवा भारती ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार विकाश परिषद के अतिरिक्त सचिव उपेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बतौर मुख्यातिथि पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०के० कुसमाकर ने कहा कि भारतीय संविधान को भारत के हर नागरिक को सम्मान करना चाहिए एवं संविधान के दायरे पर बेहतर समाज व समग्र राष्ट्र का वातावरण निर्मित करना चाहिए। देश के उन्नति और विकास के लिए संविधान सर्वोपरि है।श्री कुसमाकर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा प्रदान करने वाला है जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र के समस्त कर्मचारी एवं कार्यकर्ता प्रशंसा एवं बधाई के पात्र हैं।इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी नरहरि प्रताप सिंह ने कहा कि कि भारत संविधान सर उसमें प्रवचन रहता है और मतलब राजनीति के और है हर क्रम में उसका क्रियान्वयन अपने ढंग से संविधान में किया जाता है शासन मे ताकि कोई भी बैठे हो तो उसका मुख्य उद्देश्य ही होता है कि सबका विकास सबका उत्थान हो भारत एक है प्रभुसत्ता संपन्न देश और सब का कल्याण हो,इस अवसर पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त सचिव एवं देव भूमि एकेडमी के संचालक उपेन्द्र मिश्रा ने संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम को अनुकरणीय बताते हुए पत्रकार विकास परिषद के अहम योगदान की प्रसंसा की,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा समाज सेवी व पत्रकार विकास परिषद के मीडिया प्रभारी भगवान दास देवा भारती ने समाज में युवाओ को सही मार्गदर्शन प्रदान करने एवं ग्रामीण प्रतिभाओ को समुचित अवसर प्रदान करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र को अग्रणी संस्था बताते हुए देवततालाब क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता नरहरि प्रताप सिंह को संविधान दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कहा कि यह हम सब के लिये गौरव का पल है । इस अवसर पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह अतरैला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज गुप्ता, मुकेश सोंधिया, संरक्षक सदस्य राजरूप (राजू) पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, प्रसून सिंह, प्रसन्न सिंह आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत मे पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर ने सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का सरस संचालन नेहरू युवा केन्द्र के मऊगंज ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व पत्रकार विकास भारद्वाज ने किया ।