शाहनगर – पन्ना कटनी मुख्य मार्ग का सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर ने नाम यस डी यम को सौंपा ज्ञापन पन्ना कटनी सड़क निर्माण कार्य जो गुणवत्ता विहीन होने के साथ कछुआ गति से कार्य चल रहा है
जिसको लेकर शाहनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने चिंता व्यक्त कर बड़ी संख्या मे तहसील कार्यालय मे उपस्थित होकर एस सी परस्ते यस डी यम को ज्ञापन सौंपा पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे सड़क निर्माण कार्य जो गुणवत्ता विहीन कार्य है शाहनगर मे सीसी रोड़ के किनारे फुटपाथ खोदा जा रहा है यहाँ पर कोई सुरक्षा के इंतेज़ाम नहीं है बिना इंतेज़ाम के सड़क कार्य चालू है कंसंट्रेट आर ई कंसंट्रेट टीम द्वारा रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए कार्य करने के लिए कहा गया है लेकिन निर्माण एजेंसी जीयम पी यम मनमाने ढंग से गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा गत दिवस पूर्व कंसंट्रेट टीम के ब्रीज इंजीनियर संजय श्रीवास्तव एवं संजय कुमार श्रीवास्तव रोजेस्टेन्ट इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सर्वे इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह क्वालिटी इंजीनियर टीम ने रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए कहा तो रोड़ कस्टक्शन कम्पनी के जी यम बृजेश तिवारी ने तैश मे आकर आपने मनमाने ढंग से कार्य करने को कहा बार बार कंसंट्रेट टीम के निर्देश के अवहेलना करने पर निर्माण एजेंसी को साईड नोट दिया गया है इसमें यह लेख है कि रोड़ निर्माण कार्य मे पूरे रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता पूर्ण के साथ कार्य करें और इसकी जानकारी आपने वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को जानकारी दी गई है आपने बताया कि निर्माण एजेंसी का वर्क चंदिया धाट टू कटनी बाईपास रोड़ है जिसकी दूरी 44: 2 किलोमीटर है राशि 103 करोड़ रूपये है निर्माण एजेंसी को 18 माह मे कार्य पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कछुआ गति से कार्य के कारण एक वर्ष मे मात्र नौ प्रतिशत का कार्य कराया गया है निर्माण एजेंसी के पास मात्र छेः माह का शेष बाकी समय है निर्माण एजेंसी द्वारा रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से कार्य करने के कारण कंसंट्रेट टीम द्वारा आरोप लगायें गये है वर्तमान कार्य स्थल पर देखा भी जा सकता है कि रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता का किस तरह अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर आम जनता मे काफी नाराज़गी व्यक्त कर कलेक्टर के नाम यस डी यम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे स्पष्ट लेख कर कहा कि पन्ना कटनी मुख्य मार्ग जो निर्माण एजेंसी पन्ना कटनी सड़क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है
शाहनगर मे जो पन्ना कटनी मार्ग मे शाहनगर मे धाट स्थित है उस धाट को समाप्त कर उसको समतल करके सड़क का निर्माण कार्य होना चाहिए है जो कि निर्माण एजेंसी द्वारा ग्रामीणों द्वारा पता चला कि घाट नहीं खोदा जा रहा है जबकि छोटी छोटी जगह में घट समाप्त कर सड़क को समतल किया जा रहा हैं जिससे आवागमन सुलभ हो धाट ना समाप्त होने की दशा मे शाहनगर में गंभीर दुर्घटना होने का खतरा मंडराया रहता है ऐसी दशा मे शाहनगर का घाट समाप्त कराया जाना उचित है कटनी से अमानगंज तक निर्माण एजेंसी के द्वारा पूरी सड़क की खुदाई की जा रही है और पवई से अमानगंज तक सड़क की खुदाई करीब 2 वर्ष पूर्व पहले हो गई थी लेकिन आज दिनांक तक वहां पर भी सड़क का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जिससे पर्यावरण अत्याधिक दूषित हो रहा है और क्षेत्र में धूल के गुब्बारे से ग्रामीण जन गंभीर बीमारियां से पीड़ित हो रहे है जैसी कि दमा टीवी सांस लेने जैसी समस्याओं आंखों संबंधी बहुत सारी बीमारियों से क्षेत्रवासी पीड़ित हो रहे हैं और पेड़-पौधे पशु-पक्षी भी धूल से पर्यावरण की समस्या झेल रहे जहां पर सड़क की खुदाई का कार्य पूर्ण हो गया वहां निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है कार्य पूर्ण कराया जाए जिससे आवागमन सुलभ हो सके साथ ही एक तरफ से खुदाई हो दूसरी तरफ से आवागमन सुलभ रहे निर्माण एजेंसी सड़क कार्य को कराने के दौरान निर्माण एजेंसी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार कार्यकर्त्ता कर्मचारी अधिकारी सड़क में खुदाई के दौरान जो भी सामग्री निकाली जाती है जैसे कि मिट्टी मुरूम पत्थर निकालते हैं निर्माण एजेंसी के लोगों द्वारा विक्रय किए जाते हैं मुरूम दो सो रूपये ट्राली बेची जा रही है अतः निर्माण एजेंसी ज्यादा मुनाफा के चक्कर मे निर्माण एजेंसी द्वारा रोड़ सेफ्टी एवं गुणवत्ता से अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है जिसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई कराये जाने का अनुरोध करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया जाए जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य किया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को धूल की समस्या से मुक्ति मिल सके और दस दिनों के अंदर घाट की खुदाई का कार्य प्रारंभ कराने जाने का अनुरोध किया है यदि निवेदन मे ध्यान नहीं दिया जाता है तो यसी दशा मे क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिससे समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस दौरान युवा नेता बृजेश जैन योगेन्द्र चौबे मनोज जैन मंटू सोनी शिव कुमार सोनी बब्बलू राजा पुष्पेन्द्र गुप्ता दीपक बर्मन नथ्थू साहू आलू सुरेश कुमार सहित बड़ी मात्रा मे क्षेत्र वासी उपस्थित रहे