226 बोरी गेहूं सहित ट्रक जप्त पूर्व में भी कोटेदार पर गेहूं की कालाबाजारी करने पर अपराध मामला है दर्ज
सिगरौली – गरीबों के हक के अनाज पर डाका डालने वाले कोटेदार को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि 2 वर्ष पूर्व भी इसी कोटेदार द्वारा अनाज का गोलमाल किया गया था। इस संबंध में मोरवा पुलिस ने वर्ष 2018 में इसके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज भी किया था। इसके बावजूद कोटेदार द्वारा की जा रही कालाबाजारी यह दर्शाती है कि सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में यह लोग महारत हासिल कर चुके हैं।जानकारी के अनुसार दिनाकं 25 की देर रात ’बैरिहवा सरपंच कुअर साकेत’ ने ’एसडीएम चितरंगी’ सहित ’थाना प्रभारी मोरवा’ को सूचना दी कि बैरिहवा की शासकीय उचित मुल्य की दुकान में ’ट्रक नम्बर डच् 66 6 0917 से 600 बोरी गेहूं’ जो कि कुल ’293 क्वीटल 80 किलो गेहूं’ ग्राम वासियो को वितरण हेतु ;कार्डधारियोद्ध को आया था। जिसमें लगभग आधा गेहूं कोटेदार ’योगेन्द्र वैश्य’ ने बैरिहवा शासकीय दुकान में उतरवाया तथा आधा ट्रक गेहूं अपने ’गांव चतरी’ ले जाने लगा। इस सूचना पर ’नायब तहसीलदार व आरण्आईण् चितरंगी सहित थाना मोरवा से उपनिरीण् सरनाम सिंह बघेल’ के साथ बल रवाना होकर ’ट्रक ड्रायवर व ट्रक में लदा गेहूं ट्रक को थाने लाया गया। साथ ही आज ’कोटेदार योगेन्द्र वैश्य’ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना मोरवा में अपण् क्रण् 508ध्2020 धारा 3ध्7 म्ण्ब्ण् ।ब्ज्ए 407ए 409 भाण्दण्विण् कायम कर कोटेदार ’योगेन्द्र वैश्य पिता लक्ष्मण प्रसाद वैश्य’ निवासी चतरी व ट्रक ’ड्रायवर दद्दू सिंह पिता छत्रपाल खैरवार’ थाना जियावन को गिरफ्तार कर आज न्यायालय बैढन पेश किया गया।इसके पूर्व भी 24ध्10ध्2018 को कोटेदार योगेन्द्र वैश्य के खिलाफ थाना मोरवा में अपण् क्रण् 558ध्18 धारा 406 भाण्दण्विण्ए3ध्7 म्ण्ब्ण् ।ब्ज् कायम कर उसके पास से शासकीय 78 बोरा गेहूं जप्त कर गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त आरोपी गिरफ्तारी में उपनिरीण् सरनाम सिंहए सउनिण् साहबलाल सिंहए आरक्षक राहुल सिंहए मण्आरण् ज्योति पाण्डेयए सैनिक कुन्जराज सिंह शामिल थे।