इस आधुनिक युग में भी पन्ना जिले में पनप रहा अंधविश्वास
अजयगढ़ , पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत फर्सवाहा के गांव लायचा में 15 जुलाई सुबह लगभग 4:00 बजे घर में सो रही महिला साबित्री पटेल पति रामहेतु पटेल को विषैले सांप ने काट लिया था महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में लाया गया जहां डॉक्टर ने महिला का परीक्षण उपरांत सुबह 10:50 बजे मृत घोषित कर दिया परन्तु परिजन इस बात को स्वीकारने को तैयार नही हुए और तत्काल तंत्र मंत्र की ज्ञाता ओझा और गुनिया की व्यवस्था की गई जानकारी के अनुसार उक्त झाड़-फूंक करने वाले को जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ैयान से बुलाया गया। तांत्रिक द्वारा घंटों महिला को तंत्र विद्या के माध्यम से झाड़ फूंक कर जिंदा करने का प्रयास किया गया और बाद में थक हार कर तांत्रिक ने अपने हाथ खड़े कर दिए ओर परिवार बालो से कहा मेरे बस से बाहर है इस दौरान डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस को सूचना दी मोके पर ए एसआई जेपी अहिरबार आरक्षक अशोक व अजय पहुंचे । जैसे ही पंचनामा बनाना शुरू किया तो परिवार व गांव के लोगो ने पुलिस को भी पंचनामा बनाने से लिए रोक दिया।
जिस कारण पंचनामा बनाने में देरी हुई झाड़-फूंक वाले बाबा का प्रयास नाकाम होने के बाद पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में एएसआई से बात की उन्होंने बताया की हम मोके पर आ गए थे परंतु परिवार व गांव बालो ने अपनी तसल्ली के लिए किसी बाबा को बुलाया था जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया तो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गौरतलब हो कि इसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों में विषैले जीवो के काटने पर लोग डॉक्टर से ज्यादा झाड़फूंक वालों पर विश्वास करते हैं जिससे कई बार लोगों को अपने धन के साथ-साथ जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। पन्ना जिले में पनप रहे अंधविश्वास को मिटाने के लिए शासन प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है