धामपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष एवं रोटेरियन एसपी सलूजा के परिवार में पांच सदस्य कोरोना महामारी से जंग जीत कर अपने घर आ गए हैं। गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा की ओर से कोरोना जंग जीतने वाले पंजाबी कालोनी निवासी सलूजा परिवार के सभी सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
गुरूद्वारा के दीवान हाल में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हुजूरी में आयोजित कार्यक्रम में गुरू महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह, गुरूद्वारा की प्रबंध समिति संरक्षक सरदार अमरजीत सिंह, अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, सरदार अमरजीत सिंह सिड़ाना, रविंद्र सिंह सिड़ाना, त्रिलोचन सिंह चावला, बाबू गुलशनराय छावड़ा, सतपाल सिंह, बलजीत सिंह गांधी व गुरू घर की सेविका बीबी सुरिंदर कौर, जसविंदर कौर आदि ने सलूजा परिवार के कोरोना से जंग जीतने वाले डीके सलूजा, पूजा सलूजा, वासु सलूजा, सिमरन सलूजा, शगुन सलूजा को बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारांे के बीच सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ज्ञानी रघुवीर सिंह ने वाहे गुरू के चरणों से समूचे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की अरदास भी की। गुरूद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने कोरोना महामारी से किसी भी प्रकार भयभीत न होकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए इसका साहस से मुकाबला करने और अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने का आहवान किया। सलूजा परिवार के मुखिया एसपी सलूजा ने उन सभी रेटेरियन बंधुओं तथा समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े गणमान्य नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने उनके कोरोना से प्रभावित पारिवारिक सदस्यों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया। उन्होंने करोना महामारी से जंग जीतने का पूरा श्रेय सच्चे पादशाह वाहे गुरू को देते हए कहा कि सच्चे मन से वाहे गुरू के चरणों में की गई अरदास पूरी तरह फलदायी होती है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...