कुआं में गिरने से युवती की मौत


सलेहा क्षेत्र में दो दिन में हुई दो आकस्मिक मौत
सलेहा न्यूज :- थाना सलेहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विष्णुमानिकपुर में महक बानो पिता सगीर खान उम्र 18 वर्ष रात में करीब 2 बजे के लगभग शौंचक्रिया के लिए घर के आंगन में बने कुएं से पानी निकालने गई थी जिससे पांव फिसलने से कुएं में गिर गई और सभी लोग सोये हुए थे जिसके कारण कोई बचा न सका और कुएं के पानी में डूबने से युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोहर्रम पर्व पर हाल निवास हवाई पट्टी सतना से युवती अपने इरफान खान पिता स्व. नीरज खान मामा के यहां आई थी। सुबह 7 बजे युवती के इरफान खान ने थाना सलेहा में आकर सूचना दी कि मेरी भांजी की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सलेहा से संवाद न्यूज के लिए सुशील बर्मन की रिपोर्ट






































