सलेहा पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना सलेहा ने पकड़ा 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा,सलेहा से आर.पी.बर्मन की रिपोर्ट

0
171

सलेहा पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना सलेहा ने पकड़ा 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा,सलेहा से आर.पी.बर्मन की रिपोर्ट

सलेहा न्यूज :-अवैध गांजे की बड़ी कार्यवाही की गई बड़े पैमाने में की जाती थी गांजे की खेती जो कि कई सालों से अवैध मादक पदार्थ की खेती कर बिक्री की जा रही थी जिसकी खरीदी बड़े-बड़े दूर दराज के शहरों में से आते थे खरीददार जिसमें सलेहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली एवं कार्यवाही में पुलिस थाना सलेहा ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा। पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक वी.के. एस परिहार, SDOP गुनौर अभिमन्यु मिश्रा द्वारा मादक पदार्थ के तस्करो पर कार्यवाही हेतु अभियान चलायें जाने के निर्देश दिये गयें थे जो दिनाँक 25/11/2019 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुलगवां का राजू कोल पिता कालीचरण कोल उम्र 35 साल निवासी कुलगवां का अपने खारनहार स्थित मड़ईया मे अबैध गांजा बिक्री करने के लिए रखे है । जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारियो को देकर उनके मार्ग दर्शन मे मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित की गई एवं रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी राजू कोल पिता कालीचरण कोल उम्र 35 साल निवासी कुलगवां थाना सलेहा के खारनहार मड़इया के अंदर बिछी चारपाई के नीचे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अंदर मादक पदार्थ गाँजा 22 किलो ग्राम कीमती 220000/रू का पाया गया जिसे जप्त कर थाना सलेहा मे अपराध क्रमांक 318/19 धारा 8/20 एनडीपीएस. एक्ट कायम किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय पन्ना जे.आर. पर पेश किया जाता है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उ.नि. निरंकार सिंह परिहार, P.S.I. सुयश पाण्डेय, सउनि, शिवमणि शुक्ला. सउनि. रज्जन प्रसाद दुबे. प्र.आर. 110 रामरूप पाठक, प्रआर 88 कमलेश द्विवेदी, प्रआर. 412 कृष्ण कुमार, आर. 370 शिवम शर्मा, आर. 635 शिवेन्द्र, आर. 152 अमित, आर. 480 आनन्द, आर 501 भरत पाण्डेय, आर. 346 महेन्द्र कुमार, आर. 478 वीरनारायण सिंह आर.228 सुशील, आर0 622 दीपक मिश्रा. आर 117 मनोज, प्रआर.चालक 376 पहलवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही । पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here