सांसद के प्रयास से खजुराहो मुंबई उड़ान सेवा सहित कई सौगातें मिलेगी पर्यटन नगरी को,खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट

सांसद के प्रयास से खजुराहो मुंबई उड़ान सेवा सहित कई सौगातें मिलेगी पर्यटन नगरी को,खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट खजुराहो से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा सहित कई सौगातें प्राप्त होगी पर्यटन नगरी खजुराहो को। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी खजुराहो के गिरते पर्यटन व्यवसाय को पटरी में लाने के उद्देश्य से, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य योजना बनाकर धरातल में पारित कर, खजुराहो की पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि लाने का प्रयास कर रही है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते जहाँ 5 नवंबर को खजुराहो से सीधी मुंबई के लिए उड़ान सेवा की सौगात प्राप्त हो रही है, तो वही राजनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री स्वप्निल वानखेड़े जी एवं जिला प्रशासन की पहल पर खजुराहो के पर्यटन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से एक खाका तैयार कर उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन को भेजा गया है। खजुराहो में पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से जहाँ आईकॉनिक साइट बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार तक भेजा गया है, तो वहीं खजुराहो से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा के अलावा दिल्ली खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन वाया टीकमगढ़ छतरपुर जिसमें दिल्ली से आने वाले टूरिस्ट को आसानी से सीट उपलब्ध हो सके। फिलहाल महोबा से जाने वाली उक्त ट्रेन में जो कि लिंक एक्सप्रेस है कंफर्म टिकट की बड़ी समस्या टूरिस्टो में बनी रहती है। इसके अलावा खजुराहो से दिल्ली तक ए सी डीलक्स बस, चित्रकूट - पन्ना - खजुराहो हाईवे ट्रायंगिल सड़क मार्ग तथा अलग से जोगिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक, गोल्फ कोर्स एवं वाटर पार्क, डांस फेस्टिवल के लिए जो हर वर्ष मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होता है उसके लिए पृथक ऑडिटोरियम एवं एक एमपी थिएटर के प्रस्ताव भेजे गए हैं। तो वहीं खजुराहो को टूरिस्ट हब बनाने के उद्देश्य के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व की एक अच्छा प्रचार-प्रसार, लाइट एंड साउंड शो को रिव्यू कर और रोमांचक बनाए जाने की योजना है, वही पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज चालू करने का भी प्रस्ताव है। प्रस्ताव कमिश्नर महोदय सागर को भेजा गया है, तथा यह प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन से होते हुए केंद्र सरकार तक भी जाएगा, जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप प्रदान दिया जाएगा ऐसी अपेक्षा की जा रही है। अगर यह प्रस्ताव पारित होकर यहाँ यह विशेष सुविधाएं प्रदान कर दी जाती हैं तो निश्चित रूप से खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में अच्छी वृद्धि हो सकती है।।

0
151

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here