सांसद बी.डी.शर्मा ने पन्ना मे ई.एस.आई हास्पिटल खोलने वावत लिखा पत्र,पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट
सांसद बी.डी.शर्मा ने पन्ना मे ई.एस.आई हास्पिटल खोलने वावत लिखा पत्र,पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट पन्ना(ब्यूरो)- खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद बिष्णुदत्त शर्मा ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार को पत्र लिख कर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पन्ना मे मजदूरों और उनके आश्रित परिवार के उपचार हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वावत ई.एस.आई. हास्पिटल खोले जाने की मांग की है । सांसद श्री शर्मा ने अपने पत्र में पन्ना जिले में एन.एम.डीसी हीरा खदान सहित जिले के विभिन्न लघु उद्योगों में बड़ी संख्या में कार्यरत मजदूरों एवं उनके आश्रित परिवार जनों के उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने का हवाला देते हुए बताया कि पन्ना जिले में एनएमडीसी की हीरा खदान सहित कई लघु उद्योगों में बड़ी संख्या मे ग्रुपों मे मजदूर काम करते हैं परन्तु उक्त हास्पिटल नहीं होने के कारण मजदूरों को चिकित्सा सुविधा के लिए बाहर भटकना पड़ता है लेकिन कई बार उन्हें अपेक्षित चिकित्सा लाभ नहीं मिल पाता है । इसलिए पन्ना जिले में ईएसआई हास्पिटल की नितांत आवश्यकता है। सांसद बीडी शर्मा के उक्त भागीरथी पहल से क्षेत्र में जहां एक ओर मजदूर वर्ग में प्रसन्नता है तो वहीं दूसरी ओर पन्ना मे उनके. समर्थकों ने सांसद श्री शर्मा के द्वारा किए जा रहे विकास के भागीरथी प्रयासों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है ।