एक ऐसा नगर जहां भरी बरसात में भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते हैं लोग
साकेत नगर सिली के पानी के एकमात्र साधन वाटर सप्लाई योजना की हालत जर्जर
गुनौर संंवाद न्य्यू्ज ब्यूरो :- अजीब लगता है की कहावत भरे समुद्र में घोंघा प्यासा की तर्ज पर विधानसभा मुख्यालय गुनौर सिली के साकेत नगर कॉलोनी में आज भी जब बरसात का मौसम अपने पूरे मिजाज से आगोश मे है बावजूद यहां आज भी गरीब तबके के लोग भरी बरसात में पानी की एक एक बूंद के लिए लोग तरस रहे ज्ञात हो कि साकेत नगर में पानी की समस्या बहुत विकराल रूप से पहले से चली आ रही है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण साकेत नगर कॉलोनी के पानी की एक मात्र साधन वाटर सप्लाई योजना की जर्जर चरमराई व्यवस्था को आज तक कोई भी सुधार नहीं करवा पा रहा है क्यों प्रश्नचिन्ह निर्मित विषय है आदिवासी महिला सरपंच देव रत्ती कोदर की निष्क्रियता के चलते पूरी पंचवर्षीय योजना का ढलता अंतिम समय आने को है बावजूद विकास तो बहुत दूर लोगों के रोजमर्रा की जरूरतों के जनजीवन में भी समस्याएं उत्पन्न युक्त जीवन जीने को लोग मजबूर हैं इस बरसात में लोगों का जीवन बिना पानी के चारों ओर अस्वक्षता गन्दगी का सम्राज्य भरा गंदगी और बसाहट से लबालब भरी नालियों की बदबू से वातावरण में वायु के साथ बहकर कई तरह के संक्रमित रोग जैसी भयावह समस्याएं उत्पन्न हो रही है पंचायत स्तर पर कोई भी स्वच्छता अभियान के तहत कोई कारगर पहल और स्वच्छता कार्यक्रम नहीं किए जाते बस अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजीटके सेर खाजा की तर्ज पर ग्राम पंचायत सिली चल रही है विदित हो कि साकेत नगर सिली कॉलोनी में पानी का एकमात्र साधन वाटर सप्लाई योजना के अतिरिक्त कोई दूसरा साधन नहीं है यहां की गरीब तबके की जनता का आज भी इस भरे बरसात के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रही है गौरतलब हो कि अवैध उत्खनन के चलते काफी गहरे बोरिंग कार्य के कारण यहां के पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है जिस कारण से यहां पर एक दो हैंडपंप लगे हैं उनमें भी पानी की भरपाई इस मौसम में भी नहीं हो पा रही तो सोचिए फिर विकराल गर्मी के दिनों में क्या होता होगा जनता के द्वारा पानी की समस्या को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक स्तर पर सुनाई गई तब कहीं पंचायत स्तर पर कहावत एक गांव में ऐसा हुआ आधा बकुला आधा सुआ कहने का अर्थ है वाटर सप्लाई योजना में पानी के लिए जो पाइप लाइन साकेत नगर में बिछाई गई है वह पूरी तरह जर्जर हालत में है एवं पूरी लाइन क्षतिग्रस्त और हो गई है जिस कारण से आधे नगर में कहीं-कहीं पानी पहुंचता है और कहीं पर पानी बिल्कुल भी नहीं पहुंचता कुल मिलाकर एक आद लाइन के अलावा पूरे साकेत नगर की वाटर सप्लाई योजना पाइप लाइन क्षतिग्रस्त और जर्जर है जिस कारण से गरीब तबके के लोगों को पानी की समस्या से काफी मशक्कत भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे इन गरीब तबके के लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है जिले के न्याय प्रिय कलेक्टर से साकेत नगर वासियों की पुरजोर मांग है कि इस पानी की समस्या से निजात दिलाया जाए