सिंगरौली चटका के सैकड़ो रहवासियो ने पटवारी को घेर कर राशन दिलाने की मांग की,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोविन्द राज की रिर्पोट

0
293

सिंगरौली। मोरवा थाना अंतर्गत चटका चंद्रपुर में सैकड़ों गरीब महिलाएंऔर पुरुषों ने आरआई एवं पटवारी के वाहन को रोक कर उनसे सरकार की तरफ सेदेश में फैली कोविड.19 कोरोना वायरस की महामारी में लॉकडाउन के दौरानसरकार द्वारा पहुंचाई जा रही राहत में आवंटित राशन गल्ले की मांग करतेहुये उनके वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। करीब 2 घंटे तक चटका चंद्रपुरके रहवासियो ने पटवारी वाहन को रोक कर अपनी मांगों पर अड़े रहे। मामलाबिगड़ता देख पटवारी ने तत्काल मोरवा थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंचेमोरवा टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह अपने दलबल सहित पहुंच कर लोगों कोसमझाइश देते हुए सभी महिलाएं पुरुषों के नाम लिखने के बाद मोरवा थानापरिसर में बुलाकर वहीं पर सभी को राशन गल्ला देने के आश्वासन पर मामलाशांत हुआ। तब जाकर पटवारी के वाहन को छोड़ा गया। वहीं चटका चंद्रपुर मेंसंचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार को मौके पर बुलाकर क्षेत्र मेंनिवासरत सभी को सरकार की तरफ से मिलने वाले खाद्यान्न को देने की बात भीअधिकारियों ने कही। जबकि जिले में 144 धारा लगी हुई है और देश में 14अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से ना निकलेअपने घरों में रहे जो भी उनकी जरुरत का सामान उनके घर तक शासन प्रशासन केलोग पहुंचाएंगे। उसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते दिखे ।

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here