सिंगरौली। मोरवा थाना अंतर्गत चटका चंद्रपुर में सैकड़ों गरीब महिलाएंऔर पुरुषों ने आरआई एवं पटवारी के वाहन को रोक कर उनसे सरकार की तरफ सेदेश में फैली कोविड.19 कोरोना वायरस की महामारी में लॉकडाउन के दौरानसरकार द्वारा पहुंचाई जा रही राहत में आवंटित राशन गल्ले की मांग करतेहुये उनके वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। करीब 2 घंटे तक चटका चंद्रपुरके रहवासियो ने पटवारी वाहन को रोक कर अपनी मांगों पर अड़े रहे। मामलाबिगड़ता देख पटवारी ने तत्काल मोरवा थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंचेमोरवा टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह अपने दलबल सहित पहुंच कर लोगों कोसमझाइश देते हुए सभी महिलाएं पुरुषों के नाम लिखने के बाद मोरवा थानापरिसर में बुलाकर वहीं पर सभी को राशन गल्ला देने के आश्वासन पर मामलाशांत हुआ। तब जाकर पटवारी के वाहन को छोड़ा गया। वहीं चटका चंद्रपुर मेंसंचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार को मौके पर बुलाकर क्षेत्र मेंनिवासरत सभी को सरकार की तरफ से मिलने वाले खाद्यान्न को देने की बात भीअधिकारियों ने कही। जबकि जिले में 144 धारा लगी हुई है और देश में 14अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से ना निकलेअपने घरों में रहे जो भी उनकी जरुरत का सामान उनके घर तक शासन प्रशासन केलोग पहुंचाएंगे। उसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते दिखे ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...