सिगरौली – कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन तक किए गए लॉक डाउन के अंतिम दिनों में जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने से इस गंभीर बीमारी को लेकर बेपरवाह होकर घूम रहे लोगों को मोरवा पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी हेतु दिए गए 3 घंटे की छूट में सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए भीड़ का हिस्सा बन रहे लोगों को मोरवा निरीक्षक ने फटकारा। यूं तो सोमवार सुबह से ही मोरवा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षकए सहायक उपनिरीक्षकए प्रधान आरक्षक समेत आधा दर्जन आरक्षक अलर्ट होकर पॉइंट पर ड्यूटी करता दिखा। इसके बावजूद भी मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। उनके द्वारा गैस एजेंसी में जमा हो रहे लोगों को यह समझाइश देकर घर भेजा गया की शासन द्वारा व्यवस्थाएं दी जा रही हैं और गैस अब उनके आवास तक पहुंचेगा अन्यथा अनावश्यक भीड़ लगाने से केवल नुकसान होगा। जिसके बाद मोरवा मुख्य बाजार समेत पुरानी बाजारए सब्जी मंडीए यूबीआई रोड समेत झिंगुरदा शॉपिंग सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण कर पान गुटखा एवं कपड़े की दुकान खुले मिलने पर व्यापारियों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस की हनक के कारण व्यापारी वर्ग के साथ साथ खरीदारी करने आए लोग भी आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...