सिंगरौली पुलिस के कड़ा रुख का दिखा असर व्यवस्थित हुआ बाजार,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
178

सिगरौली – कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन तक किए गए लॉक डाउन के अंतिम दिनों में जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने से इस गंभीर बीमारी को लेकर बेपरवाह होकर घूम रहे लोगों को मोरवा पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी हेतु दिए गए 3 घंटे की छूट में सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए भीड़ का हिस्सा बन रहे लोगों को मोरवा निरीक्षक ने फटकारा। यूं तो सोमवार सुबह से ही मोरवा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षकए सहायक उपनिरीक्षकए प्रधान आरक्षक समेत आधा दर्जन आरक्षक अलर्ट होकर पॉइंट पर ड्यूटी करता दिखा। इसके बावजूद भी मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। उनके द्वारा गैस एजेंसी में जमा हो रहे लोगों को यह समझाइश देकर घर भेजा गया की शासन द्वारा व्यवस्थाएं दी जा रही हैं और गैस अब उनके आवास तक पहुंचेगा अन्यथा अनावश्यक भीड़ लगाने से केवल नुकसान होगा। जिसके बाद मोरवा मुख्य बाजार समेत पुरानी बाजारए सब्जी मंडीए यूबीआई रोड समेत झिंगुरदा शॉपिंग सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण कर पान गुटखा एवं कपड़े की दुकान खुले मिलने पर व्यापारियों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस की हनक के कारण व्यापारी वर्ग के साथ साथ खरीदारी करने आए लोग भी आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे ।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here