पुलिस ने बैंकों व एटीएम के सुरक्षा मानकों की जांच बैंक कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिंगरौली-मोरवा क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं से जुड़ी सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं चोर, उच्चकों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के तमाम बैंकों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। इस दौरान सभी बैंकों में खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ समेत सुरक्षा हेतु बैंक कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मोरवा में संचालित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक के साथ बैंकों की कियोस्क शाखा एवं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम व अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की गई ।
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
